ETV Bharat / bharat

मिशिगन में बढ़त के बाद बहुमत के करीब बाइडेन, ट्रंप का धांधली का आरोप

अमेरिका में हुए ऐतिहासिक मतदान के बाद अब शुरुआती चुनाव परिणाम सामने आने लगे हैं. एलेक्टोरल कॉलेज की गणना में डेमोक्रेट जो बाइडेन को 243 वोट मिले हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को 214 एलेक्टोरल वोट मिले हैं. ट्रंप ने कहा है कि वह कुछ इलाकों में देर तक होने वाले मतदान को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.

अमेरिका चुनाव के परिणाम
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 7:06 AM IST

Updated : Nov 5, 2020, 10:09 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका में चुनाव परिणाम सामने आने लगे हैं. शुरुआती रुझानों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. बाइडेन को 243 एलेक्टोरल वोट मिले हैं, जबकि ट्रंप को 214 एलेक्टोरल वोट मिले हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर चुनाव में धांधली की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मतगणना रोके जाने और रिकाउंटिंग को लेकर याचिका दायर की है.

7:20 AM

बाइडेन ने ट्रंप का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. बाइडेन ने एक ट्वीट में लिखा, सत्ता ली नहीं जा सकती है और ना ही इसका दावा किया जा सकता है, यह लोगों से मिलती है, और यह उनकी इच्छा है जो यह निर्धारित करती है कि संयुक्त राज्य का राष्ट्रपति कौन होगा.

tweet
बाइडेन का ट्वीट

6:50 AM

बाइडेन ने विस्कॉन्सिन में जीत हासिल की है.

6:30 AM

बाइडेन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह जीत हासिल करेंगे.

मीडिया से बातचीत करते बाइडेन

6:10 AM

पेंसिल्वेनिया में बड़े पैमाने पर मतगणना चल रही है.

पेंसिल्वेनिया में मतगणना

11:00 PM

विस्कॉन्सिन में बाइडेन जीते

जो बाइडेन ने विस्कॉन्सिन में जीत हासिल की है. बाइडेन को कुल 227 एलेक्टोरल वोट मिले हैं.

08:29 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के नतीजे का दुनिया भर में बेसब्री से इंतजार

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे को लेकर दुनिया भर में उत्सुकता है और विभिन्न देशों में लोग बेसब्री से चुनाव परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं. महीनों से दुनिया भर में अनुमान लगाया जा रहा था कि राष्ट्रपति चुनाव में किसे जीत मिलेगी. मुकाबले के रोमांचक होने के साथ ही लोगों में परिणाम को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है.

यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा कि ह्वाइट हाउस के लिए नजदीकी मुकाबले को देखते हुए हमें थोड़ा धैर्य रखना होगा. बोरेल ने स्पेनिश नेशनल टेलीविजन से कहा, 'अमेरिकी प्रणाली में आखिरी वोट भी मायने रखता है, और आखिरी वोट भी परिणाम को बदल देता है.'

जर्मनी के रक्षा मंत्री ए सी कारेनबाउर ने कहा कि अब परिणाम की वैधता को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है. उन्होंने कहा, 'यह एक बहुत ही विस्फोटक स्थिति है...यह अमेरिका में संवैधानिक संकट का कारण बन सकता है. यह निश्चित रूप से हमें चिंतित करेगा.'

08:09 PM

एक-एक वैध वोट की गिनती के बाद ही जारी होंगे परिणाम : मार्को रूबियो

रिपब्लिकन सिनेटर मार्को रूबियो ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के विजेता की घोषणा तभी होगी जब एक-एक वैध वोट की गिनती हो जाएगी.

07:20 PM

अमेरिका में इस समय सुबह के नौ बज रहे हैं और मतों की गणना अब भी जारी है.

07:11 PM

कहां कौन आगे

राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. जीतने के लिए उम्मीदवार को 270 ऐलक्टोरल वोटों की जरूरत है. फिलहाल बाइडेन 224 वोटों के साथ नवाडा, एरिजोना, विस्कॉन्सिन में आगे चल रहे हैं. वहीं ट्रंप अलास्का, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलाइना, पेंसिलवेनिया और मिशिगन में ट्रंप आगे चल रहे हैं.

06:55 PM

महामारी के लिए बाइडेन और अर्थव्यवस्था के लिए ट्रंप

अमेरिका की जनता महामारी और खराब अर्थव्यवस्था की दोहरी मार झेल रही है. वोटरों की माने तो राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप में से कोई भी इन दोनो समस्याओं से निपटने में सक्षम नहीं दिखा. लोगों का मानना है कि पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना से फैली महामारी से बेहतर तरीके से निपट सकते थे. वहीं, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में ट्रंप संक्षम दिखे.

06:35 PM

स्लोवेनिया के पीएम ने ट्रंप को दी बधाई, मतगणना अभी जारी
स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री जनेज जनसा ने ट्वीट कर ट्रंप को बधाई दी. गौर हो कि अभी मतों की गणना चल रही है और विजेता की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इससे पहले ट्रंप ने भी बड़ी जीत का दावा किया था.
06:30 PM
डेमोक्रेटिक पार्टी के भारतीय-अमेरिकी नेता श्रीनिवास प्रेस्टन कुलकर्णी टेक्सास से चुनाव हारे
भारतीय-अमेरिकी पूर्व राजनयिक श्रीनिवास राव प्रेस्टन कुलकर्णी अमेरिकी कांग्रेस के लिए हुए चुनाव में टेक्सास के 22वें जिले से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रॉय नेहल्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ताजा चुनाव नतीजों के अनुसार नेहल्स को तीन नवंबर को हुए चुनाव में 204,537 यानी 52 प्रतिशत जबकि कुलकर्णी को 175,738 यानी 44 प्रतिशत वोट मिले.
लुइसियाना में जन्मे कुलकर्णी (41) अगर चुनाव जीत जाते तो वह टेक्सास सीट से कांग्रेस प्रतिनिधि चुने जाने वाले पहले एशियाई-अमेरिकी बन जाते.
06:20 PM

इन राज्यों में है कांटे की टक्कर

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतों की गणना जारी है. फिलहाल 224 एलेक्टोरल वोटों के साथ डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन आगे चल रहे हैं. वहीं, ट्रंप को 213 वोट मिले हैं. एसे आठ राज्य हैं जहां दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है. इनमें एरिजोना, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिलवेनिया, ओहायो, नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया और फ्लोरिडा शामिल हैं.

06:00 PM

अमेरिका में राष्ट्रपति कौन बनता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता-रुहानी

ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा है अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में किसकी जीत होती है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि जरूरी यह है कि अमेरिका ईरान का सम्मान करे और गैरकानूनी प्रतिबंधों को हटाए.

05:28 PM

फेसबुक ने ट्रंप की जीत के दावे को लेकर चेताया

फेसबुक ने राष्ट्रपति ट्रंप के जीत के दावे पर प्रतिक्रिया दी है. फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि जैसे ही राष्ट्रपति ट्रंप ने जीत का दावा किया फेसबुक की टीम ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फीड चलानी शुरू कर दी, जिसमें बताया गया कि मतों की गणना अभी जारी है. इससे पहले ट्विटर ने भी चुनाव में जीत से जुड़ी भ्रामक जानकारियों पर कार्रवाई की थी.

05:05 PM

भारतीय मूल के चारों प्रत्याशियों ने जीत हासिल की
अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े भारतीय मूल के चारों प्रत्याशियों - डॉ.एमी बेरा, प्रमिला जयपाल, रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति- ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर जीत दर्ज की है

04:31 PM

फिलाडेल्फिया में मतों की गणना जारी

फिलाडेल्फिया की वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने बताया कि बैलेटों की गितनी अभी चल रही है. फिलाडेल्फिया सिटी कमिश्नरों की अध्यक्ष लीसा डेले ने कहा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में कभी बैलेटों की गिनती नहीं की गई है. मतों की गणना जारी है.0

04:13 PM

विस्कॉन्सिन में बाइडेन को बढ़त

मध्यपूर्वी अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन में डेमोक्रेट जो बाइडेन ने राष्ट्रपति ट्रंप पर बढ़त बना ली है. 2016 में ट्रंप ने यहां जीत हासिल की थी.

04:00 PM

बाइडेन की कैंपेन ने ट्रंप पर बोला हमला

बाइडेन की कैंपेन ने ट्रंप के सुप्रीम कोर्ट जाने वाले बयान पर कहा कि वह वोटों की गिनती को रोकने के हर प्रयास के खिलाफ लड़ेंगे. कैंपेन ने कहा कि ट्रंप के दावे अपमानजनक, अभूतपूर्व और गलत हैं.

03:30 PM

ब्रिटेन के विदेश सचिव बोले-चुनाव प्रणाली पर पूरा भरोसा

ब्रिटेन के विदेश सचिव डॉमिनिक राब ने कहा कि उन्हें अमेरिका की चुनाव प्रणाली पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि सभी को परिणामों का इंतजार करना चाहिए और जीत रिपब्लिकन या डेमोक्रेट किसी की भी हो ब्रिटेन और अमेरिका के रिश्ते मजबूत हैं.

02:15 PM

अमेरिकी चुनावों पर हमारा कोई पक्ष नहीं : चीन

चुनावी परिणाम के संबंध में चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में बीजिंग का कोई पक्ष नहीं है. चीन का कहना है कि ऐसा इसलिए क्योंकि दुनिया वोट गणना और चुनाव परिणामों पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा, 'अमेरिकी चुनाव इसके आंतरिक मामले हैं. चीन इस मुद्दे पर कोई स्थिति नहीं लेता है.'

01:40 PM

बाइडेन ने मेन (Maine) के चार में से 3 वोट जीते

बाइडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए मेन के चार में से कम से कम तीन चुनावी वोट जीत लिए हैं.

01:10 PM

ट्रंप ने कहा है कि वोटिंग तत्काल बंद होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में हो रहे मतदान के खिलाफ वे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. उन्होंने कहा, 'जहां तक मेरा सवाल है हम जीत चुके हैं.'

अमेरिकी चुनाव नतीजे पर ट्रंप की प्रतिक्रिया (1)

ट्रंप ने यह भी कहा कि जनता ने जिस तरीके से चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लिया है, उन्हें पूरा यकीन है कि रिपब्लिकन पार्टी रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज करेगी.

अमेरिकी चुनाव नतीजे पर ट्रंप की प्रतिक्रिया (2)

01:05 PM

उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं ट्रंप : सामाजिक कार्यकर्ता

नस्लभेद के खिलाफ काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता वैशाली हेगड़े ने कहा है कि अमेरिकी चुनावों में ट्रंप उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई पूर्वानुमानों में बाइडेन की जीत के दावे किए गए, लेकिन हकीकत यह है कि दोनों के बीच कांटे की लड़ाई हुई है.

अमेरिका के चुनाव परिणाम पर वैशाली हेगड़े की प्रतिक्रिया

12:05 PM

बाइडेन ने जीते 220 एलेक्टोरल वोट, ट्रंप पिछड़े

11:55 AM

ट्रंप को 200 से अधिक एलेक्टोरल वोट, बाइडेन पिछड़े

11:20 AM

ट्रंप का ट्वीट- बड़ी जीत का दावा, आज रात जारी करेंगे बयान

trump
ट्रंप ने रुझानों में बढ़त और जीत का दावा किया

11:16 AM

बाइडेन को 205 एलेक्टोरल वोट, ट्रंप को 165 मत

usa poll
अमेरिकी राज्यों में चुनावी परिणाम (लाल रंग रिपब्लिकन और नीला डेमोक्रेट का)

11:10 AM

चुनावी नतीजों के बाद बाइडेन का बयान

बाइडेन ने कहा कि अंतिम वोट की गिनती होने तक वह धैर्य बनाए रखेंगे. उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे उम्मीद के मुताबिक आए हैं.

रुझानों में कड़ी टक्कर दिखने के बाद बाइडेन का बयान

11:06 AM

फ्लोरिडा में ट्रंप को मिली जीत, बाइडेन की राह मुश्किल !

डोनाल्ड ट्रंप ने प्लोरिडा में जीत हासिल कर ली है.

10:40 AM

बाइडेन से पिछड़े ट्रंप

जो बाइडेन ताजा रुझानों के मुताबिक 200 से अधिक एलेक्टोरल वोट्स हासिल कर चुके हैं. यह परिणाम 34 राज्यों की मतगणना के आधार पर दिखाए जा रहे हैं.

10:20 AM

रुझानों के मुताबिक छह राज्य ऐसे हैं जहां के 122 एलेक्टोरल वोट निर्णायक सिद्ध होंगे. इन छह राज्यों में फ्लोरिडा (29), टेक्सास (38), ओहियो (18), नॉर्थ कैरोलिना (15), जॉर्जिया (16) और आयोवा (6) शामिल हैं.

usa
छह राज्यों में एलेक्टोरल की स्थिति

09.40 AM

बाइडेन को 192 एलेक्टोरल वोट, ट्रंप को 114 वोट

09:09 AM

ह्वाइट हाउस के बाहर सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प

09:01 AM

डेलावेयर में अमेरिका की पहली ट्रांसजेंडर सीनेटर को मिली जीत. डेमोक्रेट उम्मीदवार सारा मकब्राइड ने जीता चुनाव.

ह्वाइट हाउस के पास झड़प

8:47 AM

एब्सेंटी बैलट को चुनौती देने की तैयारी.

8:39 AM

चार राज्यों में मतदान समाप्त

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयोवा (6 चुनावी वोट), मोंटाना (3), नेवादा (6), और यूटा (6) में मतदान समाप्त हो गया है.

7:58 AM

कोलोराडो में बाइडेन की जीत, ट्रंप पर बनाई बढ़त

बीबीसी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ डकोटा (3 वोट) और नॉर्थ डकोटा (3 वोट) जीते हैं.

इस बीच, जो बाइडेन ने कोलोराडो (9 वोट) और कनेक्टिकट (7 वोट) जीते हैं.

7:34 AM

न्यूयॉर्क में जीते जो बाइडेन

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन को न्यूयॉर्क (29 वोट) में विजेता घोषित किया है. इसी के साथ वह प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से आगे निकल गए हैं.

7:28 AM

डोनाल्ड ट्रंप अर्कांसस से जीते

रिपब्लिकन उम्मीदवार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब अर्कांसस (6 वोट) जीत लिया है.

7:24 AM

बिडेन को मिली बढ़त

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओक्लाहोमा, टेनेसी, केंटकी, पश्चिम वर्जीनिया और इंडियाना के राज्यों में जीत हासिल की है.

फ्लोरिडा टेबुलेशन सेंटर में मतपत्रों का मिलान

दर्जनों कार्यकर्ता फ्लोरिडा के रिवेरा बीच पर बनाए गए एक टेबुलेशन सेंटर में मतपत्रों को मिलान कर रहे हैं.

अमेरिका में मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती

रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक चैलेंजर जो बिडेन दोनों ने फ्लोरिडा में भारी प्रचार किया था. दोनों को 29 इलेक्टोरल वोट जीतने की उम्मीद है.

ट्रंप अक्टूबर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठंडे पड़े अपने अभियान को फिर से शुरू करने के लिए फ्लोरिडा का इस्तेमाल किया था.

ट्रंप अपने गोद लिए हुए गृह राज्य के ग्रामीण इलाकों में रिपब्लिकन गढ़ों में विशेष रूप से केंद्रित है.

us election
मतगणना के लिए तैयारियां

फ्लोरिडा में कई कांग्रेसी भी दौड़ में हैं, जिसमें डेमोक्रेट्स को राज्य भर में कुछ समर्थन हासिल करने की उम्मीद है. इसके अलावा फ्लोरिडा के मतदाता यह भी तय करेंगे कि अगले छह वर्षों में प्रति घंटा न्यूनतम वेतन 15 अमेरिकी डॉलर करने के लिए संवैधानिक संशोधन को मंजूरी दी जाए या नहीं.

बीबीसी के अनुमान के मुताबिक जो बाइडेन डेलावेयर, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी और कोलंबिया जिले में जीत हासिल कर सकते हैं.

यहां पढ़ें मतदान की पूरी खबर

वर्जीनिया में जो बाइडेन की जीत हुई है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने वेस्ट वर्जीनिया में जीत हासिल की है.

इसके अलावा फ्लोरिडा के 14 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेट कैथी कैस्टर ने दोबारा जीत हासिल की.

यहां समझें क्या है एलेक्टोरल कॉलेज

बिंदुवार पढ़ें अन्य प्रमुख चुनावी नतीजे-

  • डेमोक्रेट वैल डेमिंग्स फ्लोरिडा के 10 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट दोबारा जीते.
  • केंटकी के चौथे कांग्रेसनल जिले में रिपब्लिकन थॉमस मैसी दोबारा जीते.
  • ओहियो के तीसरे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में डेमोक्रेट जॉयस बीट्टी ने दोबारा जीत हासिल की.
  • रिपब्लिकन शेली मूर कैपिटो ने वेस्ट वर्जीनिया से अमेरिकी सीनेट के लिए दोबारा जीत हासिल की.
  • रिपब्लिकन ब्रेट गुथरी ने केंटकी के दूसरे कांग्रेसनल जिले में दोबारा जीत हासिल की.
  • डेमोक्रेट टेड देच ने फ्लोरिडा के 22 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में दोबारा जीत हासिल की.
  • डेमोक्रेट अल लॉसन ने फ्लोरिडा के 5 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में दोबारा जीत हासिल की.
  • रिपब्लिकन जॉन रदरफोर्ड फ्लोरिडा के चौथे कांग्रेसनल जिले में दोबारा जीते.
  • रिपब्लिकन जिम बैंक्स ने इंडियाना के तीसरे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में दोबारा जीत हासिल की.

वॉशिंगटन : अमेरिका में चुनाव परिणाम सामने आने लगे हैं. शुरुआती रुझानों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. बाइडेन को 243 एलेक्टोरल वोट मिले हैं, जबकि ट्रंप को 214 एलेक्टोरल वोट मिले हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर चुनाव में धांधली की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मतगणना रोके जाने और रिकाउंटिंग को लेकर याचिका दायर की है.

7:20 AM

बाइडेन ने ट्रंप का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. बाइडेन ने एक ट्वीट में लिखा, सत्ता ली नहीं जा सकती है और ना ही इसका दावा किया जा सकता है, यह लोगों से मिलती है, और यह उनकी इच्छा है जो यह निर्धारित करती है कि संयुक्त राज्य का राष्ट्रपति कौन होगा.

tweet
बाइडेन का ट्वीट

6:50 AM

बाइडेन ने विस्कॉन्सिन में जीत हासिल की है.

6:30 AM

बाइडेन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह जीत हासिल करेंगे.

मीडिया से बातचीत करते बाइडेन

6:10 AM

पेंसिल्वेनिया में बड़े पैमाने पर मतगणना चल रही है.

पेंसिल्वेनिया में मतगणना

11:00 PM

विस्कॉन्सिन में बाइडेन जीते

जो बाइडेन ने विस्कॉन्सिन में जीत हासिल की है. बाइडेन को कुल 227 एलेक्टोरल वोट मिले हैं.

08:29 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के नतीजे का दुनिया भर में बेसब्री से इंतजार

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे को लेकर दुनिया भर में उत्सुकता है और विभिन्न देशों में लोग बेसब्री से चुनाव परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं. महीनों से दुनिया भर में अनुमान लगाया जा रहा था कि राष्ट्रपति चुनाव में किसे जीत मिलेगी. मुकाबले के रोमांचक होने के साथ ही लोगों में परिणाम को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है.

यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा कि ह्वाइट हाउस के लिए नजदीकी मुकाबले को देखते हुए हमें थोड़ा धैर्य रखना होगा. बोरेल ने स्पेनिश नेशनल टेलीविजन से कहा, 'अमेरिकी प्रणाली में आखिरी वोट भी मायने रखता है, और आखिरी वोट भी परिणाम को बदल देता है.'

जर्मनी के रक्षा मंत्री ए सी कारेनबाउर ने कहा कि अब परिणाम की वैधता को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है. उन्होंने कहा, 'यह एक बहुत ही विस्फोटक स्थिति है...यह अमेरिका में संवैधानिक संकट का कारण बन सकता है. यह निश्चित रूप से हमें चिंतित करेगा.'

08:09 PM

एक-एक वैध वोट की गिनती के बाद ही जारी होंगे परिणाम : मार्को रूबियो

रिपब्लिकन सिनेटर मार्को रूबियो ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के विजेता की घोषणा तभी होगी जब एक-एक वैध वोट की गिनती हो जाएगी.

07:20 PM

अमेरिका में इस समय सुबह के नौ बज रहे हैं और मतों की गणना अब भी जारी है.

07:11 PM

कहां कौन आगे

राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. जीतने के लिए उम्मीदवार को 270 ऐलक्टोरल वोटों की जरूरत है. फिलहाल बाइडेन 224 वोटों के साथ नवाडा, एरिजोना, विस्कॉन्सिन में आगे चल रहे हैं. वहीं ट्रंप अलास्का, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलाइना, पेंसिलवेनिया और मिशिगन में ट्रंप आगे चल रहे हैं.

06:55 PM

महामारी के लिए बाइडेन और अर्थव्यवस्था के लिए ट्रंप

अमेरिका की जनता महामारी और खराब अर्थव्यवस्था की दोहरी मार झेल रही है. वोटरों की माने तो राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप में से कोई भी इन दोनो समस्याओं से निपटने में सक्षम नहीं दिखा. लोगों का मानना है कि पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना से फैली महामारी से बेहतर तरीके से निपट सकते थे. वहीं, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में ट्रंप संक्षम दिखे.

06:35 PM

स्लोवेनिया के पीएम ने ट्रंप को दी बधाई, मतगणना अभी जारी
स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री जनेज जनसा ने ट्वीट कर ट्रंप को बधाई दी. गौर हो कि अभी मतों की गणना चल रही है और विजेता की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इससे पहले ट्रंप ने भी बड़ी जीत का दावा किया था.
06:30 PM
डेमोक्रेटिक पार्टी के भारतीय-अमेरिकी नेता श्रीनिवास प्रेस्टन कुलकर्णी टेक्सास से चुनाव हारे
भारतीय-अमेरिकी पूर्व राजनयिक श्रीनिवास राव प्रेस्टन कुलकर्णी अमेरिकी कांग्रेस के लिए हुए चुनाव में टेक्सास के 22वें जिले से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रॉय नेहल्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ताजा चुनाव नतीजों के अनुसार नेहल्स को तीन नवंबर को हुए चुनाव में 204,537 यानी 52 प्रतिशत जबकि कुलकर्णी को 175,738 यानी 44 प्रतिशत वोट मिले.
लुइसियाना में जन्मे कुलकर्णी (41) अगर चुनाव जीत जाते तो वह टेक्सास सीट से कांग्रेस प्रतिनिधि चुने जाने वाले पहले एशियाई-अमेरिकी बन जाते.
06:20 PM

इन राज्यों में है कांटे की टक्कर

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतों की गणना जारी है. फिलहाल 224 एलेक्टोरल वोटों के साथ डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन आगे चल रहे हैं. वहीं, ट्रंप को 213 वोट मिले हैं. एसे आठ राज्य हैं जहां दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है. इनमें एरिजोना, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिलवेनिया, ओहायो, नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया और फ्लोरिडा शामिल हैं.

06:00 PM

अमेरिका में राष्ट्रपति कौन बनता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता-रुहानी

ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा है अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में किसकी जीत होती है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि जरूरी यह है कि अमेरिका ईरान का सम्मान करे और गैरकानूनी प्रतिबंधों को हटाए.

05:28 PM

फेसबुक ने ट्रंप की जीत के दावे को लेकर चेताया

फेसबुक ने राष्ट्रपति ट्रंप के जीत के दावे पर प्रतिक्रिया दी है. फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि जैसे ही राष्ट्रपति ट्रंप ने जीत का दावा किया फेसबुक की टीम ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फीड चलानी शुरू कर दी, जिसमें बताया गया कि मतों की गणना अभी जारी है. इससे पहले ट्विटर ने भी चुनाव में जीत से जुड़ी भ्रामक जानकारियों पर कार्रवाई की थी.

05:05 PM

भारतीय मूल के चारों प्रत्याशियों ने जीत हासिल की
अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े भारतीय मूल के चारों प्रत्याशियों - डॉ.एमी बेरा, प्रमिला जयपाल, रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति- ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर जीत दर्ज की है

04:31 PM

फिलाडेल्फिया में मतों की गणना जारी

फिलाडेल्फिया की वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने बताया कि बैलेटों की गितनी अभी चल रही है. फिलाडेल्फिया सिटी कमिश्नरों की अध्यक्ष लीसा डेले ने कहा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में कभी बैलेटों की गिनती नहीं की गई है. मतों की गणना जारी है.0

04:13 PM

विस्कॉन्सिन में बाइडेन को बढ़त

मध्यपूर्वी अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन में डेमोक्रेट जो बाइडेन ने राष्ट्रपति ट्रंप पर बढ़त बना ली है. 2016 में ट्रंप ने यहां जीत हासिल की थी.

04:00 PM

बाइडेन की कैंपेन ने ट्रंप पर बोला हमला

बाइडेन की कैंपेन ने ट्रंप के सुप्रीम कोर्ट जाने वाले बयान पर कहा कि वह वोटों की गिनती को रोकने के हर प्रयास के खिलाफ लड़ेंगे. कैंपेन ने कहा कि ट्रंप के दावे अपमानजनक, अभूतपूर्व और गलत हैं.

03:30 PM

ब्रिटेन के विदेश सचिव बोले-चुनाव प्रणाली पर पूरा भरोसा

ब्रिटेन के विदेश सचिव डॉमिनिक राब ने कहा कि उन्हें अमेरिका की चुनाव प्रणाली पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि सभी को परिणामों का इंतजार करना चाहिए और जीत रिपब्लिकन या डेमोक्रेट किसी की भी हो ब्रिटेन और अमेरिका के रिश्ते मजबूत हैं.

02:15 PM

अमेरिकी चुनावों पर हमारा कोई पक्ष नहीं : चीन

चुनावी परिणाम के संबंध में चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में बीजिंग का कोई पक्ष नहीं है. चीन का कहना है कि ऐसा इसलिए क्योंकि दुनिया वोट गणना और चुनाव परिणामों पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा, 'अमेरिकी चुनाव इसके आंतरिक मामले हैं. चीन इस मुद्दे पर कोई स्थिति नहीं लेता है.'

01:40 PM

बाइडेन ने मेन (Maine) के चार में से 3 वोट जीते

बाइडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए मेन के चार में से कम से कम तीन चुनावी वोट जीत लिए हैं.

01:10 PM

ट्रंप ने कहा है कि वोटिंग तत्काल बंद होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में हो रहे मतदान के खिलाफ वे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. उन्होंने कहा, 'जहां तक मेरा सवाल है हम जीत चुके हैं.'

अमेरिकी चुनाव नतीजे पर ट्रंप की प्रतिक्रिया (1)

ट्रंप ने यह भी कहा कि जनता ने जिस तरीके से चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लिया है, उन्हें पूरा यकीन है कि रिपब्लिकन पार्टी रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज करेगी.

अमेरिकी चुनाव नतीजे पर ट्रंप की प्रतिक्रिया (2)

01:05 PM

उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं ट्रंप : सामाजिक कार्यकर्ता

नस्लभेद के खिलाफ काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता वैशाली हेगड़े ने कहा है कि अमेरिकी चुनावों में ट्रंप उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई पूर्वानुमानों में बाइडेन की जीत के दावे किए गए, लेकिन हकीकत यह है कि दोनों के बीच कांटे की लड़ाई हुई है.

अमेरिका के चुनाव परिणाम पर वैशाली हेगड़े की प्रतिक्रिया

12:05 PM

बाइडेन ने जीते 220 एलेक्टोरल वोट, ट्रंप पिछड़े

11:55 AM

ट्रंप को 200 से अधिक एलेक्टोरल वोट, बाइडेन पिछड़े

11:20 AM

ट्रंप का ट्वीट- बड़ी जीत का दावा, आज रात जारी करेंगे बयान

trump
ट्रंप ने रुझानों में बढ़त और जीत का दावा किया

11:16 AM

बाइडेन को 205 एलेक्टोरल वोट, ट्रंप को 165 मत

usa poll
अमेरिकी राज्यों में चुनावी परिणाम (लाल रंग रिपब्लिकन और नीला डेमोक्रेट का)

11:10 AM

चुनावी नतीजों के बाद बाइडेन का बयान

बाइडेन ने कहा कि अंतिम वोट की गिनती होने तक वह धैर्य बनाए रखेंगे. उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे उम्मीद के मुताबिक आए हैं.

रुझानों में कड़ी टक्कर दिखने के बाद बाइडेन का बयान

11:06 AM

फ्लोरिडा में ट्रंप को मिली जीत, बाइडेन की राह मुश्किल !

डोनाल्ड ट्रंप ने प्लोरिडा में जीत हासिल कर ली है.

10:40 AM

बाइडेन से पिछड़े ट्रंप

जो बाइडेन ताजा रुझानों के मुताबिक 200 से अधिक एलेक्टोरल वोट्स हासिल कर चुके हैं. यह परिणाम 34 राज्यों की मतगणना के आधार पर दिखाए जा रहे हैं.

10:20 AM

रुझानों के मुताबिक छह राज्य ऐसे हैं जहां के 122 एलेक्टोरल वोट निर्णायक सिद्ध होंगे. इन छह राज्यों में फ्लोरिडा (29), टेक्सास (38), ओहियो (18), नॉर्थ कैरोलिना (15), जॉर्जिया (16) और आयोवा (6) शामिल हैं.

usa
छह राज्यों में एलेक्टोरल की स्थिति

09.40 AM

बाइडेन को 192 एलेक्टोरल वोट, ट्रंप को 114 वोट

09:09 AM

ह्वाइट हाउस के बाहर सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प

09:01 AM

डेलावेयर में अमेरिका की पहली ट्रांसजेंडर सीनेटर को मिली जीत. डेमोक्रेट उम्मीदवार सारा मकब्राइड ने जीता चुनाव.

ह्वाइट हाउस के पास झड़प

8:47 AM

एब्सेंटी बैलट को चुनौती देने की तैयारी.

8:39 AM

चार राज्यों में मतदान समाप्त

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयोवा (6 चुनावी वोट), मोंटाना (3), नेवादा (6), और यूटा (6) में मतदान समाप्त हो गया है.

7:58 AM

कोलोराडो में बाइडेन की जीत, ट्रंप पर बनाई बढ़त

बीबीसी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ डकोटा (3 वोट) और नॉर्थ डकोटा (3 वोट) जीते हैं.

इस बीच, जो बाइडेन ने कोलोराडो (9 वोट) और कनेक्टिकट (7 वोट) जीते हैं.

7:34 AM

न्यूयॉर्क में जीते जो बाइडेन

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन को न्यूयॉर्क (29 वोट) में विजेता घोषित किया है. इसी के साथ वह प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से आगे निकल गए हैं.

7:28 AM

डोनाल्ड ट्रंप अर्कांसस से जीते

रिपब्लिकन उम्मीदवार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब अर्कांसस (6 वोट) जीत लिया है.

7:24 AM

बिडेन को मिली बढ़त

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओक्लाहोमा, टेनेसी, केंटकी, पश्चिम वर्जीनिया और इंडियाना के राज्यों में जीत हासिल की है.

फ्लोरिडा टेबुलेशन सेंटर में मतपत्रों का मिलान

दर्जनों कार्यकर्ता फ्लोरिडा के रिवेरा बीच पर बनाए गए एक टेबुलेशन सेंटर में मतपत्रों को मिलान कर रहे हैं.

अमेरिका में मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती

रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक चैलेंजर जो बिडेन दोनों ने फ्लोरिडा में भारी प्रचार किया था. दोनों को 29 इलेक्टोरल वोट जीतने की उम्मीद है.

ट्रंप अक्टूबर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठंडे पड़े अपने अभियान को फिर से शुरू करने के लिए फ्लोरिडा का इस्तेमाल किया था.

ट्रंप अपने गोद लिए हुए गृह राज्य के ग्रामीण इलाकों में रिपब्लिकन गढ़ों में विशेष रूप से केंद्रित है.

us election
मतगणना के लिए तैयारियां

फ्लोरिडा में कई कांग्रेसी भी दौड़ में हैं, जिसमें डेमोक्रेट्स को राज्य भर में कुछ समर्थन हासिल करने की उम्मीद है. इसके अलावा फ्लोरिडा के मतदाता यह भी तय करेंगे कि अगले छह वर्षों में प्रति घंटा न्यूनतम वेतन 15 अमेरिकी डॉलर करने के लिए संवैधानिक संशोधन को मंजूरी दी जाए या नहीं.

बीबीसी के अनुमान के मुताबिक जो बाइडेन डेलावेयर, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी और कोलंबिया जिले में जीत हासिल कर सकते हैं.

यहां पढ़ें मतदान की पूरी खबर

वर्जीनिया में जो बाइडेन की जीत हुई है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने वेस्ट वर्जीनिया में जीत हासिल की है.

इसके अलावा फ्लोरिडा के 14 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेट कैथी कैस्टर ने दोबारा जीत हासिल की.

यहां समझें क्या है एलेक्टोरल कॉलेज

बिंदुवार पढ़ें अन्य प्रमुख चुनावी नतीजे-

  • डेमोक्रेट वैल डेमिंग्स फ्लोरिडा के 10 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट दोबारा जीते.
  • केंटकी के चौथे कांग्रेसनल जिले में रिपब्लिकन थॉमस मैसी दोबारा जीते.
  • ओहियो के तीसरे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में डेमोक्रेट जॉयस बीट्टी ने दोबारा जीत हासिल की.
  • रिपब्लिकन शेली मूर कैपिटो ने वेस्ट वर्जीनिया से अमेरिकी सीनेट के लिए दोबारा जीत हासिल की.
  • रिपब्लिकन ब्रेट गुथरी ने केंटकी के दूसरे कांग्रेसनल जिले में दोबारा जीत हासिल की.
  • डेमोक्रेट टेड देच ने फ्लोरिडा के 22 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में दोबारा जीत हासिल की.
  • डेमोक्रेट अल लॉसन ने फ्लोरिडा के 5 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में दोबारा जीत हासिल की.
  • रिपब्लिकन जॉन रदरफोर्ड फ्लोरिडा के चौथे कांग्रेसनल जिले में दोबारा जीते.
  • रिपब्लिकन जिम बैंक्स ने इंडियाना के तीसरे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में दोबारा जीत हासिल की.
Last Updated : Nov 5, 2020, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.