ETV Bharat / bharat

UP में सड़क हो गई चोरी, PWD मंत्री के गृह जनपद में हुआ ये अनोखा मामला - सड़क चोरी

आए दिन चोरी, लूट और अन्य अपराध की घटनाएं सामने आती रहती हैं. लेकिन, क्या आपने कभी किसी सड़क के चोरी होने की घटना सुनी या पड़ी है. शायद ऐसा नहीं हुआ होगा. आइए ऐसी ही एक घटना से हम आपको रूबरू कराते हैं जो उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में हुई है. खास बात ये है कि शाहजहांपुर यूपी सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का गृह जनपद है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 3:59 PM IST

शाहजहांपुर में सड़क चोरी होने की घटना के बारे में जानकारी देते ठेकेदार और अधीक्षण अभियंता

शाहजहांपुर: क्या आपने कभी सुना है कि कोई सड़क चोरी हो गई. नहीं न. लेकिन, ऐसा नहीं है. सड़कें भी चोरी हो जाती हैं. उत्तर प्रदेश में सड़क चोरी होने की एक घटना हुई है. ये चोरी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में हुई है. खास बात ये है कि शाहजहांपुर जनपद यूपी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का गृह जनपद है और चोरी हुई सड़क भी पीडब्ल्यूडी की ओर से बनाई गई थी.

शातिर चोर पीडब्ल्यूडी की बनाई गई ढाई सौ मीटर लंबी सड़क ही चुरा कर ले गए. सड़क बनाने के लिए बिछाया गया लाखों रुपए का पत्थर चोरी होने के बाद से पीडब्ल्यूडी में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल मामले में जांच की बात कही जा रही है. चोरी हुई सड़क परशुराम जन्मस्थली परशुराम पुरी तक बन रही है. इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी ही करा रहा है.

पीडब्ल्यूडी सुजावलपुर से परशुराम पुरी जाने वाले 3 किलोमीटर लंबी सड़क बना रहा था. सड़क पर पत्थर और बजरी बिछाई जा चुकी थी. सिर्फ कोलतार पड़ना बाकी था. लेकिन, इस सड़क पर चोरों ने अपनी निगाह तिरछी कर ली. ग्रामीणों का कहना है कि 16 मार्च 2023 की रात लगभग 3:00 बजे जेसीबी की मदद से ढाई सौ मीटर लंबी सड़क पर पत्थर चोरी करके गायब कर दिया गया. ग्रामीणों के टोकने पर उन्होंने खुद को सड़क का ठेकेदार बताया और ढाई सौ मीटर सड़क उखाड़ कर डंपर और ट्रैक्टर ट्राली में भरकर अपने साथ ले गए.

चोरी किए गए सड़क पर बिछे पत्थर की कीमत 5 लाख से ज्यादा की है. सड़क चोरी होने की घटना के बाद से पीडब्ल्यूडी में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में ठेकेदार द्वारा पुलिस में शिकायत दी गई है. लेकिन, अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. फिलहाल पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने अपनी कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रतन सिंह का कहना है कि परशुराम जन्मस्थली तक रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसके लिए 3 किलोमीटर रोड प्रस्तावित थी. इस पर काम चल रहा था, सड़क पर पत्थर बिछाए गए थे. लेकिन. इसी दौरान चोरों ने पत्थरों को चुरा लिया है. चोरी किए गए पत्थरों की कीमत 5 लाख से अधिक है. इस मामले में ठेकेदार द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई है. फिलहाल पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारी मामले में जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की बेटी के नाम पर बनाया फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट, FIR दर्ज

शाहजहांपुर में सड़क चोरी होने की घटना के बारे में जानकारी देते ठेकेदार और अधीक्षण अभियंता

शाहजहांपुर: क्या आपने कभी सुना है कि कोई सड़क चोरी हो गई. नहीं न. लेकिन, ऐसा नहीं है. सड़कें भी चोरी हो जाती हैं. उत्तर प्रदेश में सड़क चोरी होने की एक घटना हुई है. ये चोरी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में हुई है. खास बात ये है कि शाहजहांपुर जनपद यूपी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का गृह जनपद है और चोरी हुई सड़क भी पीडब्ल्यूडी की ओर से बनाई गई थी.

शातिर चोर पीडब्ल्यूडी की बनाई गई ढाई सौ मीटर लंबी सड़क ही चुरा कर ले गए. सड़क बनाने के लिए बिछाया गया लाखों रुपए का पत्थर चोरी होने के बाद से पीडब्ल्यूडी में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल मामले में जांच की बात कही जा रही है. चोरी हुई सड़क परशुराम जन्मस्थली परशुराम पुरी तक बन रही है. इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी ही करा रहा है.

पीडब्ल्यूडी सुजावलपुर से परशुराम पुरी जाने वाले 3 किलोमीटर लंबी सड़क बना रहा था. सड़क पर पत्थर और बजरी बिछाई जा चुकी थी. सिर्फ कोलतार पड़ना बाकी था. लेकिन, इस सड़क पर चोरों ने अपनी निगाह तिरछी कर ली. ग्रामीणों का कहना है कि 16 मार्च 2023 की रात लगभग 3:00 बजे जेसीबी की मदद से ढाई सौ मीटर लंबी सड़क पर पत्थर चोरी करके गायब कर दिया गया. ग्रामीणों के टोकने पर उन्होंने खुद को सड़क का ठेकेदार बताया और ढाई सौ मीटर सड़क उखाड़ कर डंपर और ट्रैक्टर ट्राली में भरकर अपने साथ ले गए.

चोरी किए गए सड़क पर बिछे पत्थर की कीमत 5 लाख से ज्यादा की है. सड़क चोरी होने की घटना के बाद से पीडब्ल्यूडी में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में ठेकेदार द्वारा पुलिस में शिकायत दी गई है. लेकिन, अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. फिलहाल पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने अपनी कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रतन सिंह का कहना है कि परशुराम जन्मस्थली तक रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसके लिए 3 किलोमीटर रोड प्रस्तावित थी. इस पर काम चल रहा था, सड़क पर पत्थर बिछाए गए थे. लेकिन. इसी दौरान चोरों ने पत्थरों को चुरा लिया है. चोरी किए गए पत्थरों की कीमत 5 लाख से अधिक है. इस मामले में ठेकेदार द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई है. फिलहाल पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारी मामले में जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की बेटी के नाम पर बनाया फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.