मेरठ: माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या के बाद मेरठ में रहने वाले उसके जीजा अखलाक के खिलाफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आदेश पर बड़ी कार्रवाई हुई है. मेरठ स्वास्थ्य विभाग ने अखलाक को सस्पेंड कर दिया है. अतीक का जीजा अखलाक उमेश पाल हत्याकांड में हत्यारोपियों को पनाह देने और आर्थिक मदद देने के आरोप में इस वक्त प्रयागराज की जेल में बंद है. वह स्वास्थ्य विभाग में बतौर डॉक्टर सेवारत था. ईटीवी भारत से सीएमओ अखिलेश मोहन ने अखलाक को सस्पेंड करने की बात स्वीकार की है. शासन से जारी आदेश के बाद अतीक के जीजा डॉ. अखलाक को स्वास्थ्य विभाग ने सस्पेंड कर दिया है.
माफिया अतीक का जीजा डॉ. अखलाक स्वास्थ्य विभाग में तैनात था. सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में उन्होंने अखलाक को सस्पेंड कर दिया है. अतीक का जीजा डॉ. अखलाक मेरठ के भावनपुर सीएचसी में तैनात था. प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में जब पुलिस ने गहनता से पड़ताल की थी तो माफिया डॉन के जीजा पर भी शक की सुई घूमी थी. इसके बाद वह शक उस वक्त सच साबित हुआ था जब पुलिस को उसके घर की सीसीटीवी फुटेज में बमबाज और शूटर गुड्डू मुस्लिम दिखे थे. हत्याकांड के बाद गुड्डू मुस्लिम के अतीक के जीजा अखलाक के घर पर आने की वीडियो पकड़ में आई थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थी.
पुलिस ने माना था कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को पनाह देने से लेकर उन्हें सहयोग करने में भी माफिया डॉन अतीक का जीजा अखलाक शामिल रहा था. अखलाक की गिरफ्तारी होने के अगले ही दिन मेरठ के सीएमओ की तरफ से शासन को एक रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसके बाद शासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए डॉ.अखलाक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए थे. इसी क्रम में सीएमओ अखिलेश मोहन ने अखलाक को सस्पेंड कर दिया. सीएमओ ने बताया कि मेरठ के भावनपुर CHC पर तैनात माफिया अतीक अहमद का जीजा प्रयागराज जेल में निरुद्ध है. शासन से मिले निर्देश के बाद अब उसे सस्पेंड कर दिया गया है.
एसटीएफ ने 1 अप्रैल को डॉ. अखलाक को गुड्डू मुस्लिम को शरण देने के मामले में गिरफ्तार किया था. खुफिया जांच में यह पुष्टि हुई थी कि उमेश पाल की हत्या करने के बाद अतीक का बेटा असद, शूटर गुडडू मुस्लिम और साबिर मेरठ में आए थे. तब अखलाक ने न सिर्फ पनाह दी थी, बल्कि उनकी आर्थिक मदद भी की थी. फिलहाल पूरे मामले में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मेरठ के सीएमओ अखिलेश मोहन ने कहा कि क्योंकि यह बहुत बड़ा मामला है. ऐसे में उनका कुछ भी बोलना उचित नहीं है, लेकिन जो शासन से उन्हें निर्देश मिले थे, उन्होंने कार्रवाई करते हुए डॉ. अखलाक को सस्पेंड कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद के मिट्टी में मिलने के बाद भी वजूद में कैसे है उसका जमींदोज कार्यालय