हैदराबाद: प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टोक्यो ओलंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया. इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं. सीएम ने सभी खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार का चेक देकर सम्मानित किया. ऐसे में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपए का चेक दिए.
बता दें, ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को यूपी सरकार 2 करोड़ रुपए की धनराशि सम्मान स्वरूप दी गई. रजत पदक विजेताओं को डेढ़-डेढ़ करोड़, कांस्य पदक विजेताओं को एक-एक करोड़ रुपए दिए गए.
यह भी पढ़ें: Paralympic 2021: PCI अध्यक्ष दीपा मलिक टोक्यो पहुंचीं
कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के सभी सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपए और अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला हॉकी टीम के सदस्यों को 50-50 लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया. ओलंपिक में शामिल प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को सम्मान स्वरूप अलग से धनराशि भी दी गई.
यह भी पढ़ें: इस पूर्व कप्तान का दावा, ICC T-20 World Cup यह टीम जीतेगी
उत्तर प्रदेश के खेल एवं पंचायती राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा, आज उत्तर प्रदेश के लिए हर्षोल्लास का दिन है. आज का दिन ऐतिहासिक है, जो देश के लिए मेडल जीतने वालों का सम्मान किया जा रहा है.
हमारे खिलाड़ियों ने यूपी ही नहीं पूरे देश के मान-सम्मान को दुनिया के पैमाने पर बढ़ाने का काम किया है. हम सब इनका सम्मान करते हैं. इस मौके पर इकाना स्टेडियम में करीब 10 हजार से अधिक लोग मौजूद रहे.