ETV Bharat / bharat

अवैध धर्मांतरण मामले में चार के खिलाफ UP ATS ने दाखिल की चार्जशीट - up latest news

यूपी एटीएस (UPATS) ने बुधवार को अवैध धर्मांतरण मामले में चार और आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की. अब एटीएस ने आरोपी भूप्रिय बंदो, फराज, कौशल आलम, प्रकाश कावरे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.

UPATS
UPATS
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 8:09 PM IST

लखनऊ : अवैध धर्मांतरण मामले में यूपीएटीएस ने चार और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. इनमें गिरफ्तार आरोपी भूप्रिय बंदो, फराज, कौशल आलम और प्रकाश कावरे के नाम शामिल हैं. अब तक एटीएस ने इस पूरे मामले में 16 लोगों को आरोपी बनाया है. 12 लोगों के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी थी. बुधवार को चार और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई.

अवैध धर्मांतरण पर यह एटीएस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. आरोपियों से पूछताछ के बाद यह बात सामने आई कि उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में ये आरोपी सिंडिकेट चल रहे थे. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मिशन के तहत गरीब तबके व जरूरतमंद लोगों को टारगेट किया जाता था और उन्हें रुपयों का लालच देकर ये लोग अवैध तरीके से धर्म परिवर्तन कराते थे.

आरोपियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस काम के लिए विदेश से फंडिंग हुई थी. ब्रिटेन की संस्था अल्फा ट्रस्ट से आरोपियों के खाते में 57 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे. इसकी जानकारी एटीएस को मिली थी. विदेश से हुई इस फंडिंग के खर्च के बारे में आरोपी जानकारी नहीं दे सके. मौलाना कलीम नाम के एक व्यक्ति के खाते में भी 22 करोड़ रुपये विदेश से आए थे. मौलाना कलीम के खाते में आए इन रुपयों की जांच एटीएस कर रही है.

एटीएस की पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि आरोपी धर्म परिवर्तन कराने के लिए व्यक्ति को तीसरी दुनिया की कहानी सुनाते थे. इसमें यह जहन्नुम की आग का जिक्र करके लोगों को डराते थे और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपी एक सिंडीकेट के तौर पर काम कर रहे थे. पहले यह गरीब और जरूरतमंदों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते थे और फिर उसी व्यक्ति को अपने रिश्तेदार व पड़ोस के लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने के लिए कहते थे. इस तरह से इन्होंने एक लंबी चेन बना रखी थी.

लखनऊ : अवैध धर्मांतरण मामले में यूपीएटीएस ने चार और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. इनमें गिरफ्तार आरोपी भूप्रिय बंदो, फराज, कौशल आलम और प्रकाश कावरे के नाम शामिल हैं. अब तक एटीएस ने इस पूरे मामले में 16 लोगों को आरोपी बनाया है. 12 लोगों के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी थी. बुधवार को चार और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई.

अवैध धर्मांतरण पर यह एटीएस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. आरोपियों से पूछताछ के बाद यह बात सामने आई कि उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में ये आरोपी सिंडिकेट चल रहे थे. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मिशन के तहत गरीब तबके व जरूरतमंद लोगों को टारगेट किया जाता था और उन्हें रुपयों का लालच देकर ये लोग अवैध तरीके से धर्म परिवर्तन कराते थे.

आरोपियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस काम के लिए विदेश से फंडिंग हुई थी. ब्रिटेन की संस्था अल्फा ट्रस्ट से आरोपियों के खाते में 57 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे. इसकी जानकारी एटीएस को मिली थी. विदेश से हुई इस फंडिंग के खर्च के बारे में आरोपी जानकारी नहीं दे सके. मौलाना कलीम नाम के एक व्यक्ति के खाते में भी 22 करोड़ रुपये विदेश से आए थे. मौलाना कलीम के खाते में आए इन रुपयों की जांच एटीएस कर रही है.

एटीएस की पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि आरोपी धर्म परिवर्तन कराने के लिए व्यक्ति को तीसरी दुनिया की कहानी सुनाते थे. इसमें यह जहन्नुम की आग का जिक्र करके लोगों को डराते थे और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपी एक सिंडीकेट के तौर पर काम कर रहे थे. पहले यह गरीब और जरूरतमंदों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते थे और फिर उसी व्यक्ति को अपने रिश्तेदार व पड़ोस के लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने के लिए कहते थे. इस तरह से इन्होंने एक लंबी चेन बना रखी थी.

पढ़ेंः RSS चीफ मोहन भागवत बोले- शादी के लिए धर्मांतरण करना गलत, बच्चों को दें संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.