ETV Bharat / bharat

Unnao Road Accident: उन्नाव सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत - उन्नाव में सड़क दुर्घटना

Unnao Road Accident: रविवार देर रात उन्नाव सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी. एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र सिंह ने छह लोगों के मरने की पुष्टि की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 6:58 AM IST

एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र सिंह ने छह लोगों के मरने की पुष्टि की

उन्नाव: रविवार को उन्नाव में सड़क दुर्घटना हो गयी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. कानपुर लखनऊ हाइवे के किनारे खड़ी मां बेटी समेत एक युवक को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया. यहीं नहीं बगल में ही खड़ी एक मारुति कार में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद मारुति कार डंपर में फंसकर कुछ दूर गई और डंपर के साथ ही खंती में चली गई. मारुति कार में तीन लोग सवार थे. कार सवार विमलेश तिवारी अपनी भतीजी का तिलक चढ़ाने कानपुर जा रहे थे. इतने बड़े हादसे (Unnao Road Accident) के बाद हाइवे पर अफरा तफरी के साथ ही हड़कंप मच गया. एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है.

आस पास मौजूद लोगों और चौराहे पर खड़ी पुलिस ने आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. घटना के बाद एसपी समेत कई थानों के फोर्स मौके पर पहुंची. हाइड्रा क्रेन की मदद से डंपर का हटाने की कोशिश शुरू हुई, तो डंपर की चपेट में आये लोगों के शव देख पास मौजूद लोग उग्र हो गए. लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की तो रोकने गए पुलिस कर्मियों के साथ भी लोगों ने जमकर मारपीट कर दी.

उन्नाव में रविवार देर रात कानपुर लखनऊ हाइवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां अचलगंज थानाक्षेत्र के कानपुर लखनऊ हाइवे स्थित चौराहे पर मां शकुंतला और बेटी शिवानी रोड क्रॉस कर रही थीं. दोनों अपने घर जालिमखेड़ा जा रही थी, तभी लखनऊ की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को रौंद दिया. यही नहीं डंपर ने पास में ही खड़े साइकिल सवार छोटे लाल को रौंदते हुए सड़क किनारे खड़ी मारुति कार में भी टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद डंपर मारुति को कुछ दूर अपने साथ खींचते हुए ले गया.

डंपर मारुति के साथ खंती में गिर गया. आस पास मौजूद लोगों ने और चौराहे पर खड़ी पुलिस ने आला अफसरों को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा समेत कई थानों के फोर्स मौके पर पहुंची. हाइड्रा क्रेन की मदद से डंपर को हटाने का काम शुरू किया गया ताकि नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला जा सके. सड़क पार कर रही मां-बेटी शकुंतला और शिवानी के शव डंपर के नीचे दबे देखकर, लोग उग्र हो गये. पुलिस ने सबसे पहले मां-बेटी और साइकिल सवार के शव को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा. इसके बाद डंपर के आगे फंसी मारुति कार का रेस्क्यू शुरू हुआ.

घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कार सवार तीन लोगों विमलेश तिवारी, उनके बेटे शिवांक और दामाद पूरन दीक्षित को बाहर मरणासन्न हालत में बाहर निकाला गया. तीनों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. अचलगंज थानाक्षेत्र के झउवा गांव के रहने वाले विमलेश अपनी भतीजी का तिलक चढ़ाने कानपुर जा रहे थे. उनके साथ कार में उनके दामाद पूरन दीक्षित जोकि अजगैन थानाक्षेत्र के नवाबगंज कस्बे के रहने वाले थे, मौजूद थे. तभी रास्ते मे यह दुर्घटना हो गई.

इस हादसे से नाराज लोगों ने हाइवे पर जमकर बवाल किया और जाम लगाने की कोशिश की. लोगों को मना करने गए पुलिस कर्मियों के साथ लोगों ने मारपीट की. मारपीट में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया. इस दौरान हाइवे के दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवा कर यातायात को शुरू करवाया. इसके बाद घटना स्थल का निरीक्षण करने डीएम अपूर्वा दुबे, एडीएम नरेंद्र सिंह के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- रामचरित मानस बकवास है, बैन कर देना चाहिए: स्वामी प्रसाद मौर्य

एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र सिंह ने छह लोगों के मरने की पुष्टि की

उन्नाव: रविवार को उन्नाव में सड़क दुर्घटना हो गयी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. कानपुर लखनऊ हाइवे के किनारे खड़ी मां बेटी समेत एक युवक को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया. यहीं नहीं बगल में ही खड़ी एक मारुति कार में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद मारुति कार डंपर में फंसकर कुछ दूर गई और डंपर के साथ ही खंती में चली गई. मारुति कार में तीन लोग सवार थे. कार सवार विमलेश तिवारी अपनी भतीजी का तिलक चढ़ाने कानपुर जा रहे थे. इतने बड़े हादसे (Unnao Road Accident) के बाद हाइवे पर अफरा तफरी के साथ ही हड़कंप मच गया. एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है.

आस पास मौजूद लोगों और चौराहे पर खड़ी पुलिस ने आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. घटना के बाद एसपी समेत कई थानों के फोर्स मौके पर पहुंची. हाइड्रा क्रेन की मदद से डंपर का हटाने की कोशिश शुरू हुई, तो डंपर की चपेट में आये लोगों के शव देख पास मौजूद लोग उग्र हो गए. लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की तो रोकने गए पुलिस कर्मियों के साथ भी लोगों ने जमकर मारपीट कर दी.

उन्नाव में रविवार देर रात कानपुर लखनऊ हाइवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां अचलगंज थानाक्षेत्र के कानपुर लखनऊ हाइवे स्थित चौराहे पर मां शकुंतला और बेटी शिवानी रोड क्रॉस कर रही थीं. दोनों अपने घर जालिमखेड़ा जा रही थी, तभी लखनऊ की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को रौंद दिया. यही नहीं डंपर ने पास में ही खड़े साइकिल सवार छोटे लाल को रौंदते हुए सड़क किनारे खड़ी मारुति कार में भी टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद डंपर मारुति को कुछ दूर अपने साथ खींचते हुए ले गया.

डंपर मारुति के साथ खंती में गिर गया. आस पास मौजूद लोगों ने और चौराहे पर खड़ी पुलिस ने आला अफसरों को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा समेत कई थानों के फोर्स मौके पर पहुंची. हाइड्रा क्रेन की मदद से डंपर को हटाने का काम शुरू किया गया ताकि नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला जा सके. सड़क पार कर रही मां-बेटी शकुंतला और शिवानी के शव डंपर के नीचे दबे देखकर, लोग उग्र हो गये. पुलिस ने सबसे पहले मां-बेटी और साइकिल सवार के शव को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा. इसके बाद डंपर के आगे फंसी मारुति कार का रेस्क्यू शुरू हुआ.

घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कार सवार तीन लोगों विमलेश तिवारी, उनके बेटे शिवांक और दामाद पूरन दीक्षित को बाहर मरणासन्न हालत में बाहर निकाला गया. तीनों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. अचलगंज थानाक्षेत्र के झउवा गांव के रहने वाले विमलेश अपनी भतीजी का तिलक चढ़ाने कानपुर जा रहे थे. उनके साथ कार में उनके दामाद पूरन दीक्षित जोकि अजगैन थानाक्षेत्र के नवाबगंज कस्बे के रहने वाले थे, मौजूद थे. तभी रास्ते मे यह दुर्घटना हो गई.

इस हादसे से नाराज लोगों ने हाइवे पर जमकर बवाल किया और जाम लगाने की कोशिश की. लोगों को मना करने गए पुलिस कर्मियों के साथ लोगों ने मारपीट की. मारपीट में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया. इस दौरान हाइवे के दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवा कर यातायात को शुरू करवाया. इसके बाद घटना स्थल का निरीक्षण करने डीएम अपूर्वा दुबे, एडीएम नरेंद्र सिंह के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- रामचरित मानस बकवास है, बैन कर देना चाहिए: स्वामी प्रसाद मौर्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.