नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र 2021 का आज नौवां दिन है. लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच प्रश्नकाल हुआ. मंत्रियों ने अनेक सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए. इस दौरान अंग प्रत्यारोपण संबंधी ढांचे पर चर्चा हुई जिसके जवाब स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिए.
सांसद डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने अंग प्रत्यारोपण की रूपरेखा पर सवाल पूछा. डॉ. शर्मा ने कहा, यह मामला आम आदमी के लिए अहम है. उन्होंने कहा, हर साल लगभग पांच लाख लोग अंगदान की अनुपलब्धता के कारण मर जाते हैं.
इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, सरकार जन जागरूकता के लिए राष्ट्रीय अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम चलाती है. जिससे मरीज को किडनी, लीवर जैसे अंग मिल सकें. इसके लिए राज्य स्तर पर कमिटी गठित की गई है, जो पब्लिक अवेयरनेस प्रोग्राम चलाती है. एक वेबसाइट भी बनाई गई है, जिसमें अंगदाता और जिसे अंग चाहिए दोनों एंट्री करते हैं.
पढ़ें :- मानसून सत्र 2021: संसद में विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा 2:30 बजे तक स्थगित
डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने कहा, गरीब निजी अस्पतालों में ऑर्गन ट्रांसप्लांट नहीं करवा पाते हैं, वहां इलाज मंहगा होता है. क्या निजी अस्पतालों के लिए इलाज की कीमत तय करने की कोई योजना है? जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि गरीबों को पीएम राहत कोष से मदद मिलती है. आयुष्मान भारत के तहत लगभग 10 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज के लिए कवर किया गया है.