नई दिल्ली: केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला शुक्रवार को गृह मंत्रालय में अमरनाथ यात्रा पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि बैठक में अमरनाथ यात्रा से जुड़े विभिन्न मंत्रालयों के छह सचिव शामिल होंगे.
गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर विभिन्न सचिवों की बैठक बुलाई गई है. जम्मू-कश्मीर के नागरिक प्रशासन, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी और एनएचएआई, बीआरओ, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और खुफिया ब्यूरो के प्रमुख बैठक में शामिल होंगे. बैठक जो भौतिक और वस्तुतः दोनों तरह से होगी, उसमें रक्षा मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, दूरसंचार मंत्रालय और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: सरकारी कर्मचारी की हत्या के विरोध में कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन
बैठक में 30 जून से शुरू होने वाले अमरनाथ धाम के वार्षिक तीर्थयात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी. 43 दिनों तक चलने वाले इस तीर्थयात्रा का समापन 11 अगस्त को होगा. यह बैठक कल जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सेना, नागरिक प्रशासन, जम्मू और कश्मीर पुलिस, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और खुफिया विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ श्रीनगर में एकीकृत मुख्यालय की बैठक में यात्रा सुरक्षा मुद्दे की समीक्षा के एक दिन बाद हो रही है. कोविड-19 महामारी के कारण 2020 और 2021 में वार्षिक तीर्थयात्रा का आयोजन नहीं किया जा सका था.