प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज में जो शख्स धड़ाधड़ बम मार रहा है, उसका नाम गुड्डू मुस्लिम है. वारदात के बाद से वह फरार है. उस पर पांच लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है. इसके बाद भी वह अभी तक पकड़ में नहीं आया है, जबकि घटना को हुए करीब एक महीना हो गया है. अब उस पर शिकंजा कसने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण उसकी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. पीडीए ने उसके बेटे की दुकान पर नोटिस चस्पा किया है.
प्रयागराज के उमेश पाल शूटआउट केस के बाद फरार चल रहे पांच लाख के इनामी शूटर बमबाज गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने शूटर गुड्डू मुस्लिम के घर के बाद अब उसकी अवैध दुकान को लेकर भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है. गुड्डू मुस्लिम के बेटे आबिद की चकिया चौराहे पर मटन और चिकन की शॉप है. इस शॉप पर पीडीए की ओर से नोटिस चस्पा कर दिया गया है.
पीडीए के जोनल अधिकारी अजय कुमार की ओर से जारी की गई नोटिस के मुताबिक 260 वर्ग फीट में बिना किसी अनुमति के व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है. निर्माण के लिए भी कोई अनुमति नहीं ली गई. नोटिस में 25 मार्च को 11बजे तक प्रयागराज विकास प्राधिकरण में हाजिर होकर अवैध निर्माण को लेकर जवाब देने के लिए कहा गया है. संतोषजनक जवाब न देने पर अनधिकृत निर्माण को पीडीए ने गिरा देने की चेतावनी दी है.
नोटिस बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बेटे मोहम्मद आबिद के नाम से जारी की गई है. उमेश पाल शूटआउट के बाद से ही बमबाज गुड्डू मुस्लिम फरार है और उस पर 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित हो चुका है. इस घटना के बाद से ही गुड्डू मुस्लिम का बेटा मोहम्मद आबिद भी फरार है और दुकान बंद है.
ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद ने उमेश पाल को क्यों मारा, कहीं वो चार केस तो वजह नहीं