प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के सहयोगी अतीक गैंग के पांच गुर्गों से रिमांड के दौरान पुलिस ने कई तरह की अहम जानकारियां हासिल की हैं. पुलिस ने अतीक के मुंशी और ड्राइवर समेत पांच गुर्गों को 6 घंटे की रिमांड पर लिया था. रिमांड पर लिए गए आरोपी मोहम्मद सजर, कैश अहमद, मोहम्मद नियाज, मुंशी राकेश उर्फ लाला और अरशद कटरा से गहन पूछताछ में कई जानकारियां हासिल हुईं. इसके साथ ही पुलिस ने अतीक अहमद के 19 साल पुराने मुंशी के बताए स्थान से एक आईफोन और अतीक अहमद के नाबालिग बेटे का एक स्कूल रजिस्टर बरामद किया है. इसी रजिस्टर के साथ उसके जेल में बंद एक बेटे के दो आधार कार्ड भी बरामद किए हैं.
मंगलवार को माफिया अतीक अहमद के पांच गुर्गों से पुलिस ने 6 घंटे तक कस्टडी रिमांड के दौरान कई तरह की अहम जानकारियां हासिल कीं. इसी दौरान पुलिस ने मुंशी राकेश की निशानदेही पर एक आईफोन और एक रजिस्टर के साथ ही दो आधार कार्ड बरामद किए. इसके साथ ही पुलिस बरामद आईफोन और रजिस्टर की गहनता से पड़ताल करने में जुट गई है.
पुलिस को बरामद रजिस्टर और मोबाइल से मिलने लगे अहम सुराग
उमेश पाल हत्याकांड के बाद लगातार जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को मंगलवार को अतीक के गुर्गे की निशानदेही पर एक मोबाइल और रजिस्टर बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि बरामद मोबाइल का इस्तेमाल उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने से लेकर वारदात होने के बाद तक इस्तेमाल किया गया. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अब तक पुलिस कुल तीन आईफोन बरामद कर चुकी है. इसमें पहला आईफोन लखनऊ में असद के फ्लैट के अंदर से बरामद हुआ था. जबकि, दूसरा आईफोन पुलिस ने 21 मार्च को पकड़े गए सजर के पास से बरामद किया था. इसी तरह से तीसरा आईफोन अतीक के मुंशी के बताए स्थान से पुलिस ने बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ये आईफोन वारदात में शामिल किसी शूटर ने इस्तेमाल किया था. साथ ही शाइस्ता परवीन भी उसका इस्तेमाल कर चुकी हैं. फिलहाल, पुलिस उसकी जांच करने के साथ ही उसके अंदर से कई जानकारियां हासिल करने में जुटी हुई है.
एक साथ खरीदे गए थे कई आईफोन
उमेश पाल हत्याकांड से पहले ही एक साथ कई आईफोन खरीदे गए थे. वारदात में शामिल सभी शूटरों के अलावा गुजरात और बरेली जेल में बंद अतीक अहमद और अशरफ के लिए भी एक-एक आईफोन इन्हीं में से भेजा गया था. इन्हीं आईफोन के जरिए सभी लोग फेसटाइम से एक साथ बात करके प्लान पर भी चर्चा करते थे. यही नहीं कस्टडी में लेकर पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पूरी वारदात की प्लानिंग अतीक अहमद के घर में ही सभी लोग मिलकर रचते थे. उसी वक्त आईफोन के फेसटाइम के जरिए घर के बाहर मौजूद लोग जुड़ते थे.
रजिस्टर में भी मिले अहम सुराग
मुंशी के बताए स्थान से आईफोन मोबाइल के साथ जो रजिस्टर मिला है, उसमें कई आईफोन की आईडी का डिटेल लिखा हुआ है. इसी डिटेल के सहारे पुलिस आईफोन के जरिए कई और अहम सुराग हासिल करने में जुटी हुई है. वहीं, सूत्र बता रहे हैं कि बरामद रजिस्टर में यह भी लिखा हुआ है कि अतीक अहमद से लेकर सारे शूटरों और अन्य मेम्बर्स के पास किस यूजर नेम और पासवर्ड वाला आईफोन था. आईफोन के यूजर और पासवर्ड का जो डिटेल पुलिस को मिला है उसके जरिए पुलिस कई और अहम जानकारियां हासिल कर सकती है.
पुलिस को रजिस्टर के अंदर से दो आधार कार्ड बरामद हुए हैं. यह आधार कार्ड अतीक अहमद के नैनी जेल में बंद बेटे अली अहमद के बताए जा रहे हैं. इसमें एक असली आधार कार्ड है, जबकि दूसरे में किसी और की फोटो लगी हुई. फिलहाल, पुलिस की तरफ से किसी भी बरामदगी के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि पुलिस ने अतीक गैंग के पांच मददगारों को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इनके कब्जे से पुलिस ने 74 लाख से अधिक कैश के साथ ही 10 असलहे और 112 कारतूस बरामद किए थे. इन्हीं आरोपियों को पुलिस ने 6 घंटे की कस्टडी रिमांड पर मंगलवार को लिया था. उनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम जानकारियां मिली थीं, जहां से पुलिस को कई अहम सुराग और साक्ष्य मिले हैं. इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.
यह भी पढ़ें: माफिया अतीक अहमद के नाबालिग बेटों की रिहाई से जुड़े मामले में नहीं हो सकी सुनवाई, मिली अगली तारीख