नई दिल्ली : एअर इंडिया की फ्लाइट AI-1942 बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्रू मेंबर्स की हौसला अफजाई की. बता दें कि यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच एअर इंडिया की विशेष चार्टर उड़ान संचालित की जा रही है. इन विमानों की मदद से भारतीयों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के प्रयास किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने इसे ऑपरेशन गंगा का नाम दिया है. ऑपरेशन गंगा के तहत एअर इंडिया की फ्लाइट AI-1942 के पायलट-इन-कमांड कैप्टन अचिंत भारद्वाज (Captain Achint Bhardwaj) रहे. उन्होंने बताया कि यूक्रेन में पैदा हुए मुश्किल हालात के बीच भारत के लोगों की स्वदेश वापसी के दौरान पाकिस्तान सहित सभी हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से समर्थन मिला.
बता दें कि रोमानिया से उड़ा एअर इंडिया का विमान रविवार तड़के दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा. एअर इंडिया के इस विशेष विमान में चालक दल के दो दर्जन से अधिक सदस्य सवार थे. उड़ान के लिए पांच पायलट, 14 केबिन क्रू, तीन विमान इंजीनियर और दो सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था.
पाकिस्तान ने बिना पूछे रास्ता दिया, समय बचा
दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एअर इंडिया के पायलट ने एएनआई से कहा, दिलचस्प बात है कि रोमानिया से वापस दिल्ली तक का सफर उन्होंने तेहरान और पाकिस्तान होते हुए पूरा किया. उन्होंने बताया कि रोमानिया के बुखारेस्ट से भारत पहुंचने तक सभी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी नेटवर्क) से हमें अच्छा समर्थन मिला. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भी बिना कारण पूछे हमें सीधा मार्ग दिया. इससे हमारा समय बचा.
कैप्टन अचिंत भारद्वाज ने चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर कहा, यह एक अच्छा समन्वित प्रयास था. उन्हें (भारतीय छात्रों) देश में वापस लाना हमारे लिए विशेष है. हमें इस प्रक्रिया को समय पर पूरा करने की खुशी है. बकौल कैप्टन अचिंत, हम रोमानिया मार्ग पर उड़ान नहीं भरते. आमतौर पर यूरोप जाने के दौरान विमान रोमानिया के ऊपर से उड़ान भरते हैं, लेकिन ऑपरेशन गंगा के दौरान एटीसी और सरकार के साथ अच्छा समन्वय बना और विमान बिना किसी अवरोध के भारत पहुंच गया.
भावुक हो गई क्रू मेंबर
बता दें कि अपनी मातृभूमि से कोसों दूर रहकर पढ़ाई करने वाले भारतीय बच्चों को लेकर अभिभावकों के बीच चिंता का माहौल है. एअर इंडिया क्रू मेंबर ने ऑपरेशन गंगा के तहत भारत लाए जा रहे नागरिकों के संबंध में कहा कि वे खुद भी अभिभावक हैं, ऐसे में वे बच्चों की भावनाओं को अच्छे से समझ सकती हैं. यह उनके लिए गर्व के अलावा भावुक लम्हा भी है.
पहले भी सुर्खियों में रहे हैं कैप्टन अचिंत
बता दें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन (MoS MEA V Muraleedharan) ने दिल्ली हवाई अड्डे पर बुखारेस्ट (रोमानिया) के रास्ते यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए भारतीय नागरिकों का स्वागत किया. बता दें कि कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ जिसके मुताबिक लंदन में तूफान के बीच कैप्टन अचिंत भारद्वाज ने एअर इंडिया के विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई थी. लंदन में एअर इंडिया के फ्लाइट की लैंडिंग दुनिया भर में सुर्खियों में रही थी.
यह भी पढ़ें-
- यूक्रेन के युद्ध प्रभावित इलाके छोड़ बड़ी संख्या में रोमानिया पहुंचे लोग
- रूस-यूक्रेन युद्ध : बेलारूस में बातचीत का प्रस्ताव, पर सस्पेंस जारी
- युद्ध के उन्माद में बच्चों का क्या कसूर, यूक्रेन के युद्ध में तबाह हुए कई परिवार
- भारत की बहादुर बेटी ने यूक्रेन छोड़ने से किया इनकार, वजह जानकर आप भी करेंगे सलाम
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से बात की थी. उन्होंने यूक्रेन में मौजूद छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत की गहरी चिंता से अवगत कराया. उन्होंने भारतीय नागरिकों को तेजी से और सुरक्षित रूप से निकालने के लिए यूक्रेनी अधिकारियों द्वारा सुविधा की मांग की थी.