नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक पिता ने अपने दो साल के बेटे को छत से नीचे फेंक (Two year old child thrown from roof) दिया. इसके बाद वह खुद भी छत से नीचे कूद गया. घायल दोनों पिता-पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए शनिवार को बताया कि बीती रात करीब 10:30 बजे इस संबंध में सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि आरोपी मान सिंह जो कि संजय कॉलोनी ओखला का रहने वाला है. उसने फर्स्ट फ्लोर की छत से अपने दो साल के छोटे बच्चे को नीचे फेंक दिया और उसके बाद वह खुद छत से नीचे कूद गया. जिस छत से आरोपी ने अपने बच्चे को फेंका वह घर उसके पत्नी पूजा के दादी का है.
ये भी पढ़ें : फतेहपुर बेरी में घर में आग लगने से झुलसे परिवार के पांच लोग, जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी के मुताबिक, पूजा ने अपने घायल बच्चे को लेकर होली फैमिली हॉस्पिटल गई थी. वहीं मान सिंह को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस को आरोपी पिता की पत्नी पूजा ने बताया कि उसका अपने पति के साथ संबंध अच्छा नहीं चल रहा है, जिसके बाद वह अपने दो बच्चों के साथ अपने दादी के साथ कुछ दिनों से रह रही थी. आज उसका पति उसके दादी के घर शराब पीकर आया और उससे झगड़ा करने लगा. फिर घर के छत से उसने दो साल के बेटे को नीचे फेंक दिया और फिर वह नीचे कूद गया. इस पूरे मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा (307) हत्या का प्रयास में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है.