ETV Bharat / bharat

Paragliders Rescued In Kerala: लैंडिंग करते हुए हाई मास्ट लाइट पोस्ट में फंसे दो पैराग्लाइडर्स, दो घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन - केरल की खबरें

केरल के तिरुवनंतपुरम में पैराग्लाइडिंग करते हुए एक महिला और पुरुष एक हाई मास्ट लाइट के पोस्ट पर फंस गए. बताया जा रहा है कि जिस दौरान वह नीचे उतर रहे थे, उसी दौरान हवा की दिशा में बदलाव हुआ, जिसके चलते वे दोनों हाई मास्ट लाइट के पोस्ट के ऊपर फंस गए.

Two paragliders stuck in electric pole
बिजली के खंभे में फंसे दो पैराग्लाइडर्स
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 10:01 PM IST

बिजली के खंभे में फंसे दो पैराग्लाइडर्स

तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पैराग्लाइडिंग करना एक महिला और पुरुष को बहुत भारी पड़ा. वह जमीन पर लैंड होने के बजाय एक हाई मास्ट लाइट के पोस्ट में फंस गए, जिसके बाद उन्हें बचाया गया. जानकारी के अनुसार यह घटना तिरुवनंतपुरम जिले के वर्कला बीच के पास मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई.

पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि इस हादसे का शिकार एक पैराग्लाइडिंग गाइड और तमिलनाडु की एक महिला पर्यटक हुई. वर्कला क्लिफ के पास हेलीपैड से उड़ान भरने के बाद यह जमीन पर लैड हो रहे थे, जिस दौरान ये दोनों हाई मास्ट लाइट के पोस्ट में फंस गए. जब वे दोनों हाई मास्ट लाइट के पास पहुंचे तो, उन्होंने उससे बचने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी वे वर्कला पापनाशम बीच पर पोस्ट पर फंस गए.

पढ़ें: हिमाचल: मंदिर परिसर में हुए निकाह पर विवाद, हिंदू जागरण मंच ने दी बड़ी चेतावनी, जानें पूरा मामला

इस घटना की जानकारी जल्द ही दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल जवानों ने चौकी के पास जाल बिछाकर उन्हें नीचे उतारा. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि इस दुर्घटना का कारण पैराग्लाइडिंग के दौरान हवा की दिशा में बदलाव था. एडवेंचर टूरिज्म के तहत यहां पैराग्लाइडिंग का आयोजन किया जाता है. दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल व पुलिस ने इन दोनों को नीचे उतारा. दोनों को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. प्राथमिक रिपोर्टों के अनुसार उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है.

बिजली के खंभे में फंसे दो पैराग्लाइडर्स

तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पैराग्लाइडिंग करना एक महिला और पुरुष को बहुत भारी पड़ा. वह जमीन पर लैंड होने के बजाय एक हाई मास्ट लाइट के पोस्ट में फंस गए, जिसके बाद उन्हें बचाया गया. जानकारी के अनुसार यह घटना तिरुवनंतपुरम जिले के वर्कला बीच के पास मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई.

पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि इस हादसे का शिकार एक पैराग्लाइडिंग गाइड और तमिलनाडु की एक महिला पर्यटक हुई. वर्कला क्लिफ के पास हेलीपैड से उड़ान भरने के बाद यह जमीन पर लैड हो रहे थे, जिस दौरान ये दोनों हाई मास्ट लाइट के पोस्ट में फंस गए. जब वे दोनों हाई मास्ट लाइट के पास पहुंचे तो, उन्होंने उससे बचने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी वे वर्कला पापनाशम बीच पर पोस्ट पर फंस गए.

पढ़ें: हिमाचल: मंदिर परिसर में हुए निकाह पर विवाद, हिंदू जागरण मंच ने दी बड़ी चेतावनी, जानें पूरा मामला

इस घटना की जानकारी जल्द ही दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल जवानों ने चौकी के पास जाल बिछाकर उन्हें नीचे उतारा. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि इस दुर्घटना का कारण पैराग्लाइडिंग के दौरान हवा की दिशा में बदलाव था. एडवेंचर टूरिज्म के तहत यहां पैराग्लाइडिंग का आयोजन किया जाता है. दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल व पुलिस ने इन दोनों को नीचे उतारा. दोनों को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. प्राथमिक रिपोर्टों के अनुसार उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.