ETV Bharat / bharat

भारत-पाक T-20 विश्व कप मैच के एक दिन बाद IPL को मिलेंगी 2 नई टीमें - Indian Premier League

आईपीएल 2021 के खत्म होते ही अगले साल के लिए दो नई टीमें का एलान 25 अक्टूबर को हो जाएगा. BCCI ने पहले ही यह बताया था कि लीग के अगले सीजन में दो नई टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. आईपीएल के मौजूदा सीजन का दूसरा लेग यूएई में खेला जा रहा है, जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईपीएल 2022 में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. नई दो टीमें कौन सी होगी, इसका फैसला 25 अक्टूबर को होगा.

cricket news  latest updates  India vs Pakistan  T 20 World Cup  governing council  खेल समाचार  आईपीएल 2021  Indian Premier League  बीसीसीआई
टी-20 विश्व कप मैच
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 10:41 PM IST

मुंबई (महाराष्ट्र): आगामी 25 अक्टूबर को ये पहला मौका नहीं होगा, जब IPL को आठ से बढ़ाकर 10 टीमों का किया जा रहा है. इससे पहले साल 2011 में भी इसे 10 टीमों का किया गया था. तब कोच्चि (कोच्चि टस्कर्स केरला) और पुणे (सहारा पुणे वॉरियर्स) से दो टीमें जोड़ी गई थीं, लेकिन अगले तीन सीजन के भीतर ही दोनों टीमें बंद हो गईं और IPL फिर आठ टीमों पर लौट आया.

बताया जा रहा है कि बीसीसीआई को कम से कम 5 हजार करोड़ रुपए का लाभ होगा. क्योंकि कई कंपनियां बोली प्रक्रिया में दिलचस्पी दिखा रही हैं. पता चला है कि सालाना 3 हजार करोड़ रुपए या इससे अधिक का टर्न ओवर रखने वाली कंपनियों को ही बोली प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी गई है.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: बिग मैन किरोन पोलार्ड का चौंकाने वाला रिकॉर्ड

नई टीमों की जो जगहें होंगी, उनमें अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे शामिल हैं. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और लखनऊ का इकाना स्टेडियम फ्रेंचाइजी की पसंद हो सकते हैं. क्योंकि इन स्टेडियमों की क्षमता अधिक है. दो नई टीमों के लिए अडाणी ग्रुप, आरपीजी संजीव गोयनका ग्रुप, फार्मा कंपनी टोरेंट और एक मशहूर बैंकर का नाम चल रहा है.

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2021: KKR ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया, सुनील नारेन का शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों का एलान करने के बाद बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के मीडिया राइट्स के लिए भी टेंडर जारी करेगा. इसके तहत साल 2023 से 2027 की अवधि के लिए मीडिया राइट्स दिए जाएंगे. आईपीएल के राइट्स के लिए काफी मुकाबला होता है और जमकर पैसे खर्च किए जाते हैं.

अभी स्टार इंडिया के पास आईपीएल के राइट्स हैं. उसने 16 हजार करोड़ रुपये खर्च कर यह अधिकार हासिल किए थे. अब अगले साइकल के लिए स्टार इंडिया को सोनी-दी से कड़ी टक्कर मिल सकती है. हाल ही में इन दोनों कंपनियों में मर्जर को लेकर सहमति बनी है.

प्लेऑफ से पहले अंतिम दो लीग मैच एक साथ खेले जाएंगे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को घोषणा की, कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के प्लेऑफ से पहले आखिरी दो लीग मैच एक साथ खेले जाएंगे.

आईपीएल के लिए पहली बार में, आईपीएल 2021 से पहले के आखिरी दो लीग मैच प्लेऑफ एक साथ खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: पंजाब ने मुंबई को दिया 136 रन का लक्ष्य

चल रहे सीजन के लीग चरण (10 अक्टूबर, 2021) के अंतिम दिन, एक दोपहर का मैच और एक शाम का मैच होने के बजाय, दो मैच (SRH v MI और RCB v DC) एक साथ शाम 7.30 बजे IST (IST) खेले जाएंगे, शाम 6.00 बजे जीएसटी).

(एएनआई)

मुंबई (महाराष्ट्र): आगामी 25 अक्टूबर को ये पहला मौका नहीं होगा, जब IPL को आठ से बढ़ाकर 10 टीमों का किया जा रहा है. इससे पहले साल 2011 में भी इसे 10 टीमों का किया गया था. तब कोच्चि (कोच्चि टस्कर्स केरला) और पुणे (सहारा पुणे वॉरियर्स) से दो टीमें जोड़ी गई थीं, लेकिन अगले तीन सीजन के भीतर ही दोनों टीमें बंद हो गईं और IPL फिर आठ टीमों पर लौट आया.

बताया जा रहा है कि बीसीसीआई को कम से कम 5 हजार करोड़ रुपए का लाभ होगा. क्योंकि कई कंपनियां बोली प्रक्रिया में दिलचस्पी दिखा रही हैं. पता चला है कि सालाना 3 हजार करोड़ रुपए या इससे अधिक का टर्न ओवर रखने वाली कंपनियों को ही बोली प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी गई है.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: बिग मैन किरोन पोलार्ड का चौंकाने वाला रिकॉर्ड

नई टीमों की जो जगहें होंगी, उनमें अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे शामिल हैं. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और लखनऊ का इकाना स्टेडियम फ्रेंचाइजी की पसंद हो सकते हैं. क्योंकि इन स्टेडियमों की क्षमता अधिक है. दो नई टीमों के लिए अडाणी ग्रुप, आरपीजी संजीव गोयनका ग्रुप, फार्मा कंपनी टोरेंट और एक मशहूर बैंकर का नाम चल रहा है.

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2021: KKR ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया, सुनील नारेन का शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों का एलान करने के बाद बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के मीडिया राइट्स के लिए भी टेंडर जारी करेगा. इसके तहत साल 2023 से 2027 की अवधि के लिए मीडिया राइट्स दिए जाएंगे. आईपीएल के राइट्स के लिए काफी मुकाबला होता है और जमकर पैसे खर्च किए जाते हैं.

अभी स्टार इंडिया के पास आईपीएल के राइट्स हैं. उसने 16 हजार करोड़ रुपये खर्च कर यह अधिकार हासिल किए थे. अब अगले साइकल के लिए स्टार इंडिया को सोनी-दी से कड़ी टक्कर मिल सकती है. हाल ही में इन दोनों कंपनियों में मर्जर को लेकर सहमति बनी है.

प्लेऑफ से पहले अंतिम दो लीग मैच एक साथ खेले जाएंगे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को घोषणा की, कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के प्लेऑफ से पहले आखिरी दो लीग मैच एक साथ खेले जाएंगे.

आईपीएल के लिए पहली बार में, आईपीएल 2021 से पहले के आखिरी दो लीग मैच प्लेऑफ एक साथ खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: पंजाब ने मुंबई को दिया 136 रन का लक्ष्य

चल रहे सीजन के लीग चरण (10 अक्टूबर, 2021) के अंतिम दिन, एक दोपहर का मैच और एक शाम का मैच होने के बजाय, दो मैच (SRH v MI और RCB v DC) एक साथ शाम 7.30 बजे IST (IST) खेले जाएंगे, शाम 6.00 बजे जीएसटी).

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.