ETV Bharat / bharat

मुस्लिम कॉलेज से दो हिंदू छात्रों को किया गया निष्कासित, जानिए क्या है आरोप?

अयोध्या के एक मुस्लिम कॉलेज से हिंदू छात्रों को निष्कासित कर दिया गया. छात्र ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मुस्लिम कॉलेज
मुस्लिम कॉलेज
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 10:46 PM IST

अयोध्याः जनपद के थाना रौनाही क्षेत्र के ड्योढ़ी संपर्क मार्ग पर स्थित फैज ए आम मुस्लिम इंटर कॉलेज में दो हिंदू छात्रों का नाम काटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने दोनों छात्र पर धार्मिक उन्माद फैलाने की बात कहकर नाम काट दिया है. छात्रों का आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन ने उनके ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी जारी कर दिए हैं.

शहर से सटे रौनाही ड्योढ़ी संपर्क मार्ग पर फैज ए आम मुस्लिम इंटर कॉलेज में नर्सरी से कक्षा 12 तक की कक्षाएं चलती है. यहां पढ़ने वाले छात्र सौरभ यादव ने बताया कि मुस्लिम छात्र के साथ बैठकर वह रहीम के दोहे पढ़ रहा था. उसी समय मुस्लिम छात्र ने कहा रहीम के दोहे नहीं कुरान पढ़ो. इसके बाद मुस्लिम छात्रों ने अकबर की तारीफ करने लगे. जिसके बाद छात्र सौरभ यादव ने भी रामचरितमानस हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कही.

मुस्लिम कॉलेज से निकाले छात्र और कॉलेज प्रबंधक जानकारी देते हुए

इसके बाद छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन से शिकायत के बाद दोनों छात्रों का नाम काट दिया गया. छात्र सौरभ यादव ने बताया कि स्कूल में भारत माता की जय और वंदे मातरम नहीं बोला जाता है. वहीं दूसरे छात्र ने बताया कि उसका नाम क्यों काट दिया गया उसे कुछ भी नहीं पता है. जबकि विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद अख्तर सिद्दीकी ने बताया कि दोनों छात्रों ने जो आरोप लगाया है, वह बिल्कुल निराधार है. हमारे स्कूल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्याः जनपद के थाना रौनाही क्षेत्र के ड्योढ़ी संपर्क मार्ग पर स्थित फैज ए आम मुस्लिम इंटर कॉलेज में दो हिंदू छात्रों का नाम काटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने दोनों छात्र पर धार्मिक उन्माद फैलाने की बात कहकर नाम काट दिया है. छात्रों का आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन ने उनके ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी जारी कर दिए हैं.

शहर से सटे रौनाही ड्योढ़ी संपर्क मार्ग पर फैज ए आम मुस्लिम इंटर कॉलेज में नर्सरी से कक्षा 12 तक की कक्षाएं चलती है. यहां पढ़ने वाले छात्र सौरभ यादव ने बताया कि मुस्लिम छात्र के साथ बैठकर वह रहीम के दोहे पढ़ रहा था. उसी समय मुस्लिम छात्र ने कहा रहीम के दोहे नहीं कुरान पढ़ो. इसके बाद मुस्लिम छात्रों ने अकबर की तारीफ करने लगे. जिसके बाद छात्र सौरभ यादव ने भी रामचरितमानस हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कही.

मुस्लिम कॉलेज से निकाले छात्र और कॉलेज प्रबंधक जानकारी देते हुए

इसके बाद छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन से शिकायत के बाद दोनों छात्रों का नाम काट दिया गया. छात्र सौरभ यादव ने बताया कि स्कूल में भारत माता की जय और वंदे मातरम नहीं बोला जाता है. वहीं दूसरे छात्र ने बताया कि उसका नाम क्यों काट दिया गया उसे कुछ भी नहीं पता है. जबकि विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद अख्तर सिद्दीकी ने बताया कि दोनों छात्रों ने जो आरोप लगाया है, वह बिल्कुल निराधार है. हमारे स्कूल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.