ETV Bharat / bharat

खेलते-खेलते पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत, मकान निर्माण के लिए बनाया गया था गढ्डा - सोख्ता गड्ढा में डूबे बच्चों की मौत

मिर्जापुर में खेलते-खेलते बच्चों की गेंद नए घर के लिए बने सोख्ता गड्ढे में गिर गई. गेंद बाहर निकालने गए दो बच्चे अचानक गड्ढे में गिरकर डूब गए. इससे दोनों की मौत हो गई. दोनों बच्चों में एक अपने परिवार का इकलौता पुत्र था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 1, 2023, 6:50 PM IST

सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने घटना के बारे में दी जानकारी.

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के एक गांव में सोमवार को गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. बच्चों के मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के सिंधुरिया गांव निवासी विकास सिंह उर्फ विकेश एक नया मकान का निर्माण करा रहे हैं. उसी मकान के पीछे की तरफ एक सोख्ता गड्ढा खोदा गया था. जिसमें पूरे घर का पानी जाता था. सोमवार की सुबह 9 बजे विकास सिंह का बेटा वैभव सिंह (10) अपने मामा के लड़के देव उर्फ प्रत्यक्ष सिंह (10) साथ गेंद खेल रहा था. अचानक दोनों बच्चे घर वालों को दिखाई नहीं दिए. इसके बाद परिजनों ने बच्चों की खोजबीन शुरू कर दी.

नए मकान के पीछे बने गड्ढे की तरफ जाने पर विकास सिंह को उसमें दोनों ही बच्चों की चप्पल दिखाई दी. गेंद पानी में तैर रही थी. विकास सिंह ने आशंका होने पर सोख्ता गड्ढा में बच्चों को खोजने लगे. जिसके बाद दोनों ही बच्चों के शव उसमें मिले. बच्चों के शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. हालांकि, परिजन तुरंत बच्चों को लेकर चिकित्सक के यहां पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने दोनों ही बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वैभव सिंह दो भाईयों में छोटा था. जबकि देव उर्फ प्रत्यक्ष सिंह अपने खानदान का इकलौता चिराग था. उसके पिता भी अकेले थे. जिनकी मौत 6 वर्ष पहले हो चुकी है.

सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हुई है. दोनों ही बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर सहित तीन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने घटना के बारे में दी जानकारी.

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के एक गांव में सोमवार को गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. बच्चों के मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के सिंधुरिया गांव निवासी विकास सिंह उर्फ विकेश एक नया मकान का निर्माण करा रहे हैं. उसी मकान के पीछे की तरफ एक सोख्ता गड्ढा खोदा गया था. जिसमें पूरे घर का पानी जाता था. सोमवार की सुबह 9 बजे विकास सिंह का बेटा वैभव सिंह (10) अपने मामा के लड़के देव उर्फ प्रत्यक्ष सिंह (10) साथ गेंद खेल रहा था. अचानक दोनों बच्चे घर वालों को दिखाई नहीं दिए. इसके बाद परिजनों ने बच्चों की खोजबीन शुरू कर दी.

नए मकान के पीछे बने गड्ढे की तरफ जाने पर विकास सिंह को उसमें दोनों ही बच्चों की चप्पल दिखाई दी. गेंद पानी में तैर रही थी. विकास सिंह ने आशंका होने पर सोख्ता गड्ढा में बच्चों को खोजने लगे. जिसके बाद दोनों ही बच्चों के शव उसमें मिले. बच्चों के शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. हालांकि, परिजन तुरंत बच्चों को लेकर चिकित्सक के यहां पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने दोनों ही बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वैभव सिंह दो भाईयों में छोटा था. जबकि देव उर्फ प्रत्यक्ष सिंह अपने खानदान का इकलौता चिराग था. उसके पिता भी अकेले थे. जिनकी मौत 6 वर्ष पहले हो चुकी है.

सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हुई है. दोनों ही बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर सहित तीन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.