संगरूर : पंजाब के संगरूर जिला स्थित सुनाम में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक बच्चा समेत छह लोगों की जान चली गई. ये हादसा उस वक्त हुआ, जब एक कार में सवार छह लोग मलेरकोटला से दर्शन कर लौट रहे थे. तभी सुनाम में कार अनियंत्रित होकर पहले एक टैंकर से टकरायी और फिर दूसरी काट को धक्का दे मारी. मौके पर ही कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई.
मृतकों के शवों को सुनाम और संगरूर के अस्पतालों में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी मृतक सुनाम के रहने वाले थे. खबर लिखे जाने तक उनकी पहचान नहीं हो पायी थी. वहीं, हादसे में दूसरी कार में सवार चालक घायल हो गया है.
दूसरी कार का चालक घायल : सड़क हादसे में दूसरी कार का चालक विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. उन्होंने बताया कि ये हादसा एक टैंकर के गलत रूट से चले आने के कारण हुआ था. उन्होंने कहा, "उस रूट पर सामने से गलत साइड से आ रहे टैंकर की ओवरटेक कर रही कार से जोरदार भिड़ंत हो गई, उसके बाद वो ही कार जाकर विजय की कार को टक्कर मारी, मेरी कार से टकरा गयी.
विजय ने बताया कि वह सुनाम जा रहा था और तभी यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद वह भी कार में फंस गए थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. घायल विजय कुमार का पैर फ्रैक्चर हो गया है. विजय ने बताया कि जिस कार से टक्कर हुई, उसमें 6 लोग सवार थे. संगरूर के सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि पुलिस अस्पताल में एक बच्चे समेत छह लोगों के शव लेकर आई थी, जिनमें से तीन शवों का यहां और तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुनाम भेजा गए हैं.
पढ़ें : रोड के किनारे खड़ी बस में टैंकर ने पीछे से मारी टक्कर, दो लोगों की मौत और 6 घायल