राजकोट : गुजरात पुलिस विभाग में पुलिस सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर नियुक्ति कराने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. राजकोट जिले की एक महिला और एक शख्स ने मिलकर 12 उम्मीदवारों से परीक्षा में शामिल हुए बगैर नियुक्ति पत्र दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की. हाल ही में जब भर्ती परीक्षा का परिणाम आया, तब इस ठगी का भेद खुला और मामला थाने पहुंचा.
पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ितों ने बताया कि दोनों ने कहा था कि उनकी पुलिस अधिकारियों से पहचान है. इस वजह से उन्हें परीक्षा नहीं देनी होगी. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला आरोपी कृष्णा भरडवा ने उम्मीदवारों को अपनी पहचान एक नेता की भतीजी के रूप में बताई थी. इसके साथ एक लड़का भी था.
पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों आरोपियों ने इच्छुक उम्मीदवारों से अलग-अलग तरीकों से अनुमानित 15 लाख रुपये लिए हैं. पूरा मामला राजकोट के गांधीग्राम थाने में दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.