नई दिल्ली/गाजियाबाद : यूपी पुलिस को एक शख्स ने अजब जिम्मेदारी देकर मुश्किल में डाल दिया है. मामला उत्तर प्रदेश के शामली का है, जहां 26 साल के अजीम ने पुलिस थाना पहुंच कर अपनी शादी की गुहार लगाई थी. यूपी के बड़े नेताओं के सामने अपनी शादी की फरियाद लेकर पहुंचे अजीम को आखिरकार उनकी हाइट वाली लड़की मिल गई है.
दरअसल, बीते दिनों अजीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद गाजियाबाद में रहने वाली 25 साल की रेहाना के परिवार ने अजीम का वीडियो देखा. उसके बाद से ही रेहाना के माता-पिता के मन में बेटी की शादी की उम्मीद जाग उठी. रेहाना भी ढाई फुट की हैं. रेहाना के परिवार वालों ने बताया की कम हाइट के चलते उनकी शादी नहीं हो सकी.
परिवार के करीबी हारून ने बताया कि वीडियो देखने के बाद उन्होंने अजीम के परिवार वालों से बात की, जिसके बाद उन्होंने लड़की का फोटो भी मांगा है. वहीं रेहाना के पिता का कहना है कि वो काफी लंबे समय से परेशान चल रहे थे.
ऐसे में अजीम का वीडियो देखने के बाद हमें उम्मीद हुई है कि बेटी की शादी हो जाएगी. उनका कहना है कि यदि रिश्ता जुड़ता है तो दोनों की जोड़ी बन जाएगी और हमारी परेशानी दूर हो जाएगी.
पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामले, महाराष्ट्र में 31 मार्च तक नए प्रतिबंध लागू
ईटीवी भारत ने जब रेहाना से बात की तो उनका कहना था कि उन्होंने सिलाई करने का कोर्स किया है. साथ ही वो घर का सारा काम करना जानती हैं. उन्होंने कहा कि शादी के लिए उनके मां-बाप राजी हैं तो वह भी राजी हैं. कम हाइट की वजह से अब तक शादी कर पाने से निराश हुए, अजीम और रेहाना के लिए ये रिश्ता एक बड़ी उम्मीद है.