शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ट्रांसपोर्ट के एक मैनेजर को तालीबानी सजा देने का मामला सामने आया है. दबंग होजरी मालिक और उसके गुर्गों ने मैनेजर को पहले खंभे से बांधकर पीटा. फिर मैनेजर को छत से उल्टा लटकाकर करंट दिया गया. इससे मैनेजर की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके छह लोगों को हिरासत में लिया है. घटना 2 दिन पहले की बताई जा रही है. घटना का वीडियो वायरल हुआ है.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने ट्रांसपोर्ट मैनेजर की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 6 नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने हत्या में शामिल शिवम गुप्ता, बंकिम सूरी, गोविंद गुप्ता और राघव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पिटाई में इस्तेमाल हुआ डंडा और रस्सी भी बरामद की है.
ट्रांसपोर्ट में मैनेजर के तौर पर काम करने वाले शिवम जौहरी को मृत हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया था. परिजन योगेश ने बताया कि उसके पूरे शरीर पर डंडो से पीटे जाने और करंट लगाने के निशान थे. आरोप है कि इसके बाद थाना सदर बाजार क्षेत्र के कन्हैया होजरी के मालिक नीरज शिवम गुप्ता और अकाउंटेंट समेत कई लोगों पर पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में शिकायत की गई. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
सोशल मीडिया पर इस बर्बरता वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दबंग शिवम को पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शिवम को लोहे के खंभे में बांधकर एक युवक डंडे से पीट रहा है. वही, दूसरी तरफ एक युवक उसे पकड़े हुए है. परिजनों का आरोप है कि पिटाई के बाद उसे करंट का शॉक दिया गया और छत से उल्टा भी लटकाया गया. इसके बाद पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई.
इस मामले को लेकर शाहजहांपुर पहुंचे आईजी बरेली रेंज राकेश सिंह ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर की कार्रवाई करने के आदेश दिए. आईजी बरेली रेंज राकेश सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 4 आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया. आई जी का कहना है कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. सभी आरोपियों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सभी फरार अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर, पांच लाख का था इनामी