ETV Bharat / bharat

Tokyo Paralympics: पैरा शूटर अवनि लेखरा का टोक्यो में कमाल, गोल्ड के बाद अब जीता ब्रॉन्ज - women shooting

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत की अवनि लेखरा ने कमाल कर दिखाया है. मौजूदा पैरालंपिक में पहले ही गोल्ड जीत चुकीं जयपुर की इस पैरा शूटर ने एक और मेडल पर कब्जा कर लिया है.

Tokyo Paralympics 2020  टोक्यो पैरालंपिक 2020  Avani Lekhara  अवनि लेखरा  Avani Lekhara won bronze Medal  women shooting  पैरा निशानेबाज अवनि लेखरा
पैरा निशानेबाज अवनि लेखरा
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 11:45 AM IST

टोक्यो: भारत की पैरा निशानेबाज अवनि लेखरा ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में महिला 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच 1 इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया. अवनि का इस पैरालंपिक में यह दूसरा पदक है.

बता दें, इससे पहले उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल एसएच 1 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. अवनि के पदक जीतने के साथ ही भारत ने टोक्यो में अब तक 12 पदक अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने हाई जम्प में जीता सिल्वर, पीएम मोदी ने दी बधाई

अवनि 445.9 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. इस इवेंट का स्वर्ण पदक चीन की कुलपिंग झांग ने जीता, जिन्होंने 457.9 का स्कोर किया. जबकि जर्मनी की नतास्चा हिलट्रोप ने 457.1 अंक लेकर रजत पदक अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: Olympics विजेताओं के समान Paralympic के विजेताओं को बोनस देगा ऑस्ट्रेलिया

भारत ने दिन का दूसरा पदक अपने नाम किया है. अवनि से पहले प्रवीण कुमार ने पुरुष ऊंची कूद टी64 इवेंट में देश को रजत पदक दिलाया. भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में अब तक दो स्वर्ण, छह रजत और चार कांस्य सहित कुल 12 पदक अपने नाम किए हैं.

टोक्यो: भारत की पैरा निशानेबाज अवनि लेखरा ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में महिला 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच 1 इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया. अवनि का इस पैरालंपिक में यह दूसरा पदक है.

बता दें, इससे पहले उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल एसएच 1 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. अवनि के पदक जीतने के साथ ही भारत ने टोक्यो में अब तक 12 पदक अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने हाई जम्प में जीता सिल्वर, पीएम मोदी ने दी बधाई

अवनि 445.9 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. इस इवेंट का स्वर्ण पदक चीन की कुलपिंग झांग ने जीता, जिन्होंने 457.9 का स्कोर किया. जबकि जर्मनी की नतास्चा हिलट्रोप ने 457.1 अंक लेकर रजत पदक अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: Olympics विजेताओं के समान Paralympic के विजेताओं को बोनस देगा ऑस्ट्रेलिया

भारत ने दिन का दूसरा पदक अपने नाम किया है. अवनि से पहले प्रवीण कुमार ने पुरुष ऊंची कूद टी64 इवेंट में देश को रजत पदक दिलाया. भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में अब तक दो स्वर्ण, छह रजत और चार कांस्य सहित कुल 12 पदक अपने नाम किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.