ETV Bharat / bharat

Tokyo Paralympics: अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टेबल टेनिस में भाविना हारीं - Sports News in Hindi

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत का अभियान टेबल टेनिस से शुरू हुआ. इसमें सोनल बेन पटेल और भाविना पटेल ने अपने-अपने मुकाबले खेले. लेकिन दोनों को ही हार का सामना करना पड़ा.

Tokyo Paralympics 2020  Zhou Ying  athlete bhavina Patel  Table Tennis  चीन की यिंग झोउ  : टेबल टेनिस एथलीट भाविना पटेल  सोनल बेन  Sports News in Hindi  खेल समाचार
भाविना पटेल
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 3:49 PM IST

टोक्यो: Tokyo Paralympics 2020 में भारत का अभियान बुधवार 25 अगस्त को टेबल टेनिस से शुरू हुआ. इसमें सोनल बेन पटेल और भाविना पटेल ने अपने-अपने मुकाबले खेले, लेकिन दोनों को हार का सामना करना पड़ा.

हालांकि, दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. महिला व्यक्तिगत टेबल टेनिस C4 में भारत की भाविना का मुकाबला चीन की यिंग झोउ से हुआ. वहीं सोनल का महिला एकल वर्ग 3 में ग्रुप डी के मुकाबले में चीन की कियान ली से सामना हुआ.

यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक: टेबल टेनिस के पहले मुकाबले में भारत की सोनल बेन हारीं

महिला सिंगल्स क्लास-4 ग्रुप ए के मुकाबले में भाविना को चीन की खिलाड़ी झोउ यिंग ने 3-0 से हराया. पहले ग्रुप मैच में भाविना ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन चीनी खिलाड़ी से जीत नहीं पाईं.

बता दें, भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना अब 26 अगस्त को अपना दूसरा ग्रुप मैच खेलेंगी. चीन की खिलाड़ी ने शुरुआती सेट से ही भाविना पर बढ़त बना ली. पहला सेट उन्होंने आसानी से सिर्फ 5 मिनट में ही 11-3 से जीत लिया.

यह भी पढ़ें: Opening Ceremony: अफगान का झंडा बिना एथलीट के ही टोक्यो पैरालंपिक में शामिल किया गया

भाविना ने दूसरे सेट में वापसी की कोशिश की, लेकिन इस सेट में भी चीन की खिलाड़ी उन पर भारी पड़ीं. भाविना अपने पहले दौर के मैच में चीन की यिंग झोउ से 3-11, 9-11, 2-11 से हार गईं.

चीन की झोउ यिंग दो बार पैरालंपिक चैंपियन रह चुकी हैं. उन्होंने साल 2008 और 2012 के खेलों में मेडल जीते हैं. अब भाविना का मुकाबला कल यानी 26 अगस्त को ग्रेट ब्रिटेन की खिलाड़ी से होगा.

टोक्यो: Tokyo Paralympics 2020 में भारत का अभियान बुधवार 25 अगस्त को टेबल टेनिस से शुरू हुआ. इसमें सोनल बेन पटेल और भाविना पटेल ने अपने-अपने मुकाबले खेले, लेकिन दोनों को हार का सामना करना पड़ा.

हालांकि, दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. महिला व्यक्तिगत टेबल टेनिस C4 में भारत की भाविना का मुकाबला चीन की यिंग झोउ से हुआ. वहीं सोनल का महिला एकल वर्ग 3 में ग्रुप डी के मुकाबले में चीन की कियान ली से सामना हुआ.

यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक: टेबल टेनिस के पहले मुकाबले में भारत की सोनल बेन हारीं

महिला सिंगल्स क्लास-4 ग्रुप ए के मुकाबले में भाविना को चीन की खिलाड़ी झोउ यिंग ने 3-0 से हराया. पहले ग्रुप मैच में भाविना ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन चीनी खिलाड़ी से जीत नहीं पाईं.

बता दें, भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना अब 26 अगस्त को अपना दूसरा ग्रुप मैच खेलेंगी. चीन की खिलाड़ी ने शुरुआती सेट से ही भाविना पर बढ़त बना ली. पहला सेट उन्होंने आसानी से सिर्फ 5 मिनट में ही 11-3 से जीत लिया.

यह भी पढ़ें: Opening Ceremony: अफगान का झंडा बिना एथलीट के ही टोक्यो पैरालंपिक में शामिल किया गया

भाविना ने दूसरे सेट में वापसी की कोशिश की, लेकिन इस सेट में भी चीन की खिलाड़ी उन पर भारी पड़ीं. भाविना अपने पहले दौर के मैच में चीन की यिंग झोउ से 3-11, 9-11, 2-11 से हार गईं.

चीन की झोउ यिंग दो बार पैरालंपिक चैंपियन रह चुकी हैं. उन्होंने साल 2008 और 2012 के खेलों में मेडल जीते हैं. अब भाविना का मुकाबला कल यानी 26 अगस्त को ग्रेट ब्रिटेन की खिलाड़ी से होगा.

Last Updated : Aug 25, 2021, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.