हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक 2020 के बाद अब सभी की निगाहें टोक्यो में होने वाले पैरालंपिक खेलों पर लगी हैं. इन खेलों में भाग लेने वाले विशेष क्षमता वाले खिलाड़ी अपने जज्बे और संकल्प से बड़ी प्रेरणा के सबब हैं.
जिंदगी के इन असल चैंपियनों ने पहले भी दिखाया है कि वो किसी से कम नहीं और इस बार तैयारी नया इतिहास रचने की है. पिछली बार रियो खेलों में भारत ने दो स्वर्ण सहित चार पदक जीतकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, इस बार उम्मीदें इतिहास रचने की है.
-
Warming up! What's your favourite @Tokyo2020 venue?🤩#Paralympics | #Tokyo2020 pic.twitter.com/I17ahRaPCX
— Paralympic Games (@Paralympics) August 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Warming up! What's your favourite @Tokyo2020 venue?🤩#Paralympics | #Tokyo2020 pic.twitter.com/I17ahRaPCX
— Paralympic Games (@Paralympics) August 23, 2021Warming up! What's your favourite @Tokyo2020 venue?🤩#Paralympics | #Tokyo2020 pic.twitter.com/I17ahRaPCX
— Paralympic Games (@Paralympics) August 23, 2021
यह भी पढ़ें: Paralympics Medal Tally: जानें पैरालंपिक में भारत ने अब तक कितने मेडल किए अपने नाम
ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद पैरालंपिक खेलों में 54 खिलाड़ियों के दल से भी पहली बार दोहरे अंकों में पदक की उम्मीद की जा रही है. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में एक स्वर्ण और दो रजत सहित कुल सात पदक जीते थे. भारतीय पैरालंपिक समिति को पैरा खिलाड़ियों से कम से कम 10 पदक की उम्मीद है. भारत पैरालंपिक में नौ खेलों में हिस्सा लेगा.
यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics 2021: टोक्यो में तिरंगा फहराने को बेताब एथलीट, देखें भारत का पूरा शेड्यूल
जापान के राजा नारुहितो पैरालंपिक की शुरुआत की घोषणा करेंगे. पैरालंपिक के उद्घाटन समारोह में भी सिर्फ छह अधिकारियों को हिस्सा लेने की स्वीकृति होगी. भारतीय दल में सिर्फ पांच खिलाड़ी होंगे, जिसमें ध्वजवाहक मरियप्पन भी शामिल हैं.
इसके अलावा चक्का फेंक के विनोद कुमार, भाला फेंक के टेकचंद और पावर लिफ्टर जयदीप और सकीना खातून उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे. भारतीय दल ईरान के बाद ओलंपिक स्टेडियम में प्रवेश करने वाला 17वां दल होगा.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप : शैली सिंह ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
टोक्यो पैरालंपिक का उद्घाटन समारोह 24 अगस्त यानी मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से होगा.