ETV Bharat / bharat

Tokyo Olympics Day 13: 4 अगस्त का शेड्यूल, इतिहास रचने की दहलीज पर होंगे ये खिलाड़ी - ओलंपिक शेड्यूल

टोक्यो ओलंपिक का 12वां दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा. भारत के स्टार शॉट पुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. इससे पहले हॉकी में भारत की पुरुष टीम सेमीफाइनल का मुकाबला हार गई. टीम इंडिया के पास अब भी मेडल जीतने का मौका है. वह अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी. वहीं, रेसलिंग में सोनम मलिक को हार मिली है.

Tokyo Olympics 2020 4th August Schedule  Tokyo Olympics 2020  4th August Schedule  Tokyo Olympics Day 13  टोक्यो ओलंपिक 2020  ओलंपिक 2020  भारत का शेड्यूल  ओलंपिक शेड्यूल  टोक्यो शेड्यूल
Tokyo Olympics Day 13 schedule
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 8:31 PM IST

हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में अब तक दो मेडल आ चुके हैं. ऐसे में अब भारतीय एथलीट 13वें दिन यानी 4 अगस्त को मेडल की संख्या में इजाफा करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे.

बता दें, भारतीय एथलीट 13वें दिन पांच अलग-अलग खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. एक तरफ जहां बॉक्सर लवलीना सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचने का मौका होगा. वहीं, कुश्ती में तीन भारतीय पहलवान अपना दम दिखाएंगे. भारतीय महिला हॉकी पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी, जो फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: जीत के लिए तरसा भारत, हॉकी और रेसलिंग में निराशा के बाद अब तेजिंदर भी हारे

4 अगस्त को शेड्यूल इस प्रकार है

एथलेटिक्स

  • पुरुष जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन: ग्रुप ए- नीरज चोपड़ा- 5:35 AM
  • पुरुष जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन: ग्रुप बी- शिवपाल सिंह- 7:05 AM

मुक्केबाजी

  • महिला वेल्टरवेट (69 किग्रा) सेमीफाइनल: लवलीना बोरगोहेन बनाम बुसेनाज सुरमेनेली- 11:00 AM

गोल्फ

  • महिला राउंड 1: अदिति अशोक- 5:55 AM
  • महिला राउंड 1: दीक्षा डागर- 7:39 AM

रेसलिंग

  • रवि कुमार दहिया- पुरुष 57 kg फ्रीस्टाइल- 8.21 AM
  • अंशु मलिक- महिला 57 kg फ्रीस्टाइल- 8.28 AM
  • दीपक पूनिया- पुरुष 86 kg फ्रीस्टाइल- 8.49 AM

हॉकी

  • महिला सेमीफाइनल: अर्जेंटीना बनाम भारत- 3:30 PM

हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में अब तक दो मेडल आ चुके हैं. ऐसे में अब भारतीय एथलीट 13वें दिन यानी 4 अगस्त को मेडल की संख्या में इजाफा करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे.

बता दें, भारतीय एथलीट 13वें दिन पांच अलग-अलग खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. एक तरफ जहां बॉक्सर लवलीना सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचने का मौका होगा. वहीं, कुश्ती में तीन भारतीय पहलवान अपना दम दिखाएंगे. भारतीय महिला हॉकी पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी, जो फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: जीत के लिए तरसा भारत, हॉकी और रेसलिंग में निराशा के बाद अब तेजिंदर भी हारे

4 अगस्त को शेड्यूल इस प्रकार है

एथलेटिक्स

  • पुरुष जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन: ग्रुप ए- नीरज चोपड़ा- 5:35 AM
  • पुरुष जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन: ग्रुप बी- शिवपाल सिंह- 7:05 AM

मुक्केबाजी

  • महिला वेल्टरवेट (69 किग्रा) सेमीफाइनल: लवलीना बोरगोहेन बनाम बुसेनाज सुरमेनेली- 11:00 AM

गोल्फ

  • महिला राउंड 1: अदिति अशोक- 5:55 AM
  • महिला राउंड 1: दीक्षा डागर- 7:39 AM

रेसलिंग

  • रवि कुमार दहिया- पुरुष 57 kg फ्रीस्टाइल- 8.21 AM
  • अंशु मलिक- महिला 57 kg फ्रीस्टाइल- 8.28 AM
  • दीपक पूनिया- पुरुष 86 kg फ्रीस्टाइल- 8.49 AM

हॉकी

  • महिला सेमीफाइनल: अर्जेंटीना बनाम भारत- 3:30 PM
Last Updated : Aug 3, 2021, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.