हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक में चीन 36 गोल्ड जीतकर मैडल टैली में पहले स्थान पर बरकरार है. अमेरिका 31 गोल्ड के साथ दूसरे और जापान 24 गोल्ड के साथ तीसरे पायदान पर है. भारत पांच मेडल जीतकर 66वें स्थान पर काबिज है.
बता दें, भारत ने अब तक कुल पांच पदक जीते हैं. इसमें तीन ब्रॉन्ज और दो सिल्वर मेडल है. भारत के लिए पहला रजत पदक वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 24 अगस्त को जीता था. इसके बाद पीवी सिंधु और लवलीना बोरगोहेन ने बैडमिंटन और मुक्केबाजी में एक-एक कांस्य पदक जीता.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 16: बेसब्री से इंतजार भारत-पाक मुकाबले का...और ऐसा हुआ तो 'सोना' पक्का
इसके बाद पुरुष हॉकी टीम ने भारत को टोक्यो गेम्स का चौथा पदक दिलाया. पहलवान रवि दहिया ने गुरुवार (5 अगस्त) को भारत को दूसरा सिल्वर मेडल दिलाया है.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 16: कुछ ऐसा रहेगा 7 अगस्त का शेड्यूल, शानदार अंत करने का बेहतरीन मौका
टोक्यो ओलंपिक में भारत के खाते में और पदकों की जुड़ने की उम्मीद है, क्योंकि रेसलर बजरंग पूनिया पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. इसके अलावा नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो के फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं. वहीं, गोल्फर अदिति अशोक महिलाओं के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले के तीसरे दौर के बाद दूसरे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें: भारत की पुरुष रिले टीम ने एशियाई रिकॉर्ड बनाया, फाइनल में जगह बनाने से चूकी
अदिति के पास गोल्ड मेडल जीतने का बेहतरीन मौका है. अगर खराब मौसम के कारण शनिवार (7 अगस्त) को चौथा और फाइनल राउंड नहीं होता है तो अदिति को सिल्वर मेडल मिल सकता है.
ऐसे में अगर ये तीनों खिलाड़ी पदक हासिल कर लेते हैं तो भारत के खाते में 8 मेडल हो जाएंगे, जो उसका ओलंपिक के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा.
पदक तालिका में कितने नंबर पर भारत
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">