तिरुवल्लुर: तमिलनाडु के तिरुवल्लुर के पास एक दुखद घटना में, वेपम्पातु रेलवे रिजर्व लाइन पर ट्रेन की टक्कर में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पीड़ित, पटरी पार करने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान चेन्नई से अराक्कोनम के रास्ते में एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में सरकार और प्रशासन को लेकर काफी आक्रोश है.
जानकारी के अनुसार तिरुमझिसाई, पूनतमल्ली और पुदुछत्तरम के बीच स्थित वेपमपातु क्षेत्र, प्रतिदिन चेन्नई आने वाले हजारों वाहनों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग के रूप में कार्य करता है. रेलवे रिजर्व लाइन को पार करने के लिए 1 से 2 घंटे तक के लंबे इंतजार के कारण रेलवे फ्लाईओवर की मांग ने जोर पकड़ लिया. जवाब में, रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण 2010 में शुरू हुआ, लगभग 30 करोड़ की लागत से परियोजना का लगभग 41 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ है.
अफसोस की बात है कि वेपम्पातु रिजर्व लाइन को पार करने का प्रयास करने वालों के लिए दुर्घटना होने का डर बना रहता है और अब तक कई मौतें भी हो चुकी हैं. रविवार को हुई टक्कर में दो महिलाओं और एक पुरुष की जान चली गई. इस दुर्घटना के बाद पीड़ित स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और चेन्नई-तिरुवल्लूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
इस विरोध प्रदर्शन के कारण तीन किलोमीटर तक लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने प्रदर्शन को रोकने का प्रयास किया और प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत के बाद, भीड़ को शांत करने और जाम को खुलवाने में कामयाब रहे. जिसके बाद राजमार्ग पर यातायात बहाल हो सका.