गुवाहाटी : इस साल बाढ़ के दूसरे चरण में असम के कई जिले जलमग्न हो गए हैं. असम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार, ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों की बाढ़ से कम से कम 18 जिले प्रभावित हैं. मानस नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. रिपोर्ट के अनुसार लगभग 74116 व्यक्ति बाढ़ से प्रभावित हैं. बजली जिले में बाढ़ से एक व्यक्ति की मौत हो गई. गोलपारा जिले के आजाद नगर इलाके में भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई और गुवाहाटी शहर में दो लोग घायल हो गए.
पढ़ें: असम: बाढ़-भूस्खलन से अब तक 26 की मौत, 9 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
कामरूप मेट्रो, दीमा हसाओ, गोलपारा और कुछ अन्य जगहों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ. मौसम विभाग ने 17 जून तक असम, मेघालय और अरुणाचल में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. भारी बारिश और बाढ़ के चलते कामरूप मेट्रो जिला प्रशासन ने गुरुवार को स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं. गुवाहाटी विश्वविद्यालय ने भी बाढ़ के कारण परीक्षा स्थगित कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी गुवाहाटी में भी भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया है जिसके कारण ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी हो गई है.
पढ़ें: असम बाढ़: छह और की मौत, 7.2 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
भारी बारिश से शहर के राजधानी गुवाहाटी के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया है. इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित अनिल नगर, नबीन नगर, राजगढ़ लिंक रोड, रुक्मिणीगांव, हाटीगांव और कृष्णा नगर हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने और उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराने के लिए नावों का इस्तेमाल कर रहे हैं. बाढ़ प्रभावितों लोगों को मदद पहुंचाने के लिए सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान भी मुस्तैद हैं.