ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : आपस में भिड़े टीआरएस और कांग्रेस कार्यकर्ता - TPCC President Revath Reddy house

टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी हाउस में कांग्रेस और टीआरएस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर डंडे और लाठियां चलीं.

champaranआपस में भिड़े टीआरएस और कांग्रेस कार्यकर्ता
champaranआपस में भिड़े टीआरएस और कांग्रेस कार्यकर्ता
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 12:09 AM IST

Updated : Sep 22, 2021, 1:20 AM IST

हैदराबाद : तेंलगाना के हैदराबाद में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी हाउस में कांग्रेस और टीआरएस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. घटना उस समय हुई, जब टीआरएस कार्यकर्ताओं ने रेवंत रेड्डी के आवास की घेराबंदी का प्रयास किया.इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर डंडे और लाठियां चलीं.

इस बीच पुलिस रेवंत रेड्डी हाउस पहुंची और विवाद बढ़ने से रोका. उल्लेखनीय है कि रेवंत रेड्डी और टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर के बीच कुछ दिनों से ट्विटर वार चल रही है.

बता दें कि तेलंगाना के मंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने राहुल गांधी को यह कहते हुए ड्रग टेस्ट कराने की चुनौती दी कि वह इसके लिए तैयार हैं. उनकी प्रतिक्रिया तेलंगाना कांग्रेस द्वारा उन्हें ड्रग एंबेसडर बताए जाने के बाद आई है. केटीआर ने कहा कि 'मेरा ड्रग्स से क्या लेना-देना है?'

इस पर टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने मंत्री केटीआर को ड्रग टेस्ट के लिए सैंपल देने की चुनौती दी है. रेवंत रेड्डी ने कहा कि युवाओं को बचाना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने यह भी सवाल किया कि ड्रग्स मामले पर मंत्री केटीआर का जवाब क्यों नहीं आयै है. एक मंत्री के रूप में ड्रग्स मामले में ईडी को ब्योरा क्यों नहीं दिया गया.

पढ़ें - कश्मीर में सामान्य हालात पर भाजपा का दावा सरासर गलत: महबूबा

इस मुद्दे को लेकर टीआरएस कार्यकर्ताओं ने रेवंत रेड्डी के आवास की घेराबंदी का प्रयास किया. फिलाहाल पुलिस ने रेवंत रेड्डी हाउस में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी है.

हैदराबाद : तेंलगाना के हैदराबाद में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी हाउस में कांग्रेस और टीआरएस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. घटना उस समय हुई, जब टीआरएस कार्यकर्ताओं ने रेवंत रेड्डी के आवास की घेराबंदी का प्रयास किया.इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर डंडे और लाठियां चलीं.

इस बीच पुलिस रेवंत रेड्डी हाउस पहुंची और विवाद बढ़ने से रोका. उल्लेखनीय है कि रेवंत रेड्डी और टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर के बीच कुछ दिनों से ट्विटर वार चल रही है.

बता दें कि तेलंगाना के मंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने राहुल गांधी को यह कहते हुए ड्रग टेस्ट कराने की चुनौती दी कि वह इसके लिए तैयार हैं. उनकी प्रतिक्रिया तेलंगाना कांग्रेस द्वारा उन्हें ड्रग एंबेसडर बताए जाने के बाद आई है. केटीआर ने कहा कि 'मेरा ड्रग्स से क्या लेना-देना है?'

इस पर टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने मंत्री केटीआर को ड्रग टेस्ट के लिए सैंपल देने की चुनौती दी है. रेवंत रेड्डी ने कहा कि युवाओं को बचाना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने यह भी सवाल किया कि ड्रग्स मामले पर मंत्री केटीआर का जवाब क्यों नहीं आयै है. एक मंत्री के रूप में ड्रग्स मामले में ईडी को ब्योरा क्यों नहीं दिया गया.

पढ़ें - कश्मीर में सामान्य हालात पर भाजपा का दावा सरासर गलत: महबूबा

इस मुद्दे को लेकर टीआरएस कार्यकर्ताओं ने रेवंत रेड्डी के आवास की घेराबंदी का प्रयास किया. फिलाहाल पुलिस ने रेवंत रेड्डी हाउस में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी है.

Last Updated : Sep 22, 2021, 1:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.