हैदराबाद : एक 45 वर्षीय महिला और 25 वर्षीय युवक के बीच एक मिस्ड कॉल के बाद दोस्ती परवान चढ़ी, जिसकी वजह से एक अवैध प्रेम संबंध शुरू हो गया और परिणामस्वरूप दोनों ने ही अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. हालांकि कथित तौर पर दोनों की मौत आत्महत्या से हुई है.इसमें मुलुगु जिले के पंचोटकुलपल्ली का राजेश (25) 29 मई को हैदराबाद के उपनगरीय इलाके हयातनगर के पास कुंटलुरु में मृत पाया गया था. मामले में स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि राजेश ने आत्महत्या की है. हयातनगर पुलिस के मुताबिक हयातनगर में एक सरकारी शिक्षिका (45) अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती है.
करीब डेढ़ साल पहले राजेश के मोबाइल पर महिला की मिस्ड कॉल आई. इस पर दोनों ने एक-दूसरे को बधाई दी, इसके साथ ही परिचय हो गया. इस दौरान महिला ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई है. फलस्वरूप युवक की भी शादी नहीं होने से दोनों चैटिंग करने लगे. इसी क्रम में दोनों की दोस्ती एक तरह के प्यार में बदल गई. इतना ही नहीं बाद में, वे दोनों नलगोंडा जिले के विभिन्न हिस्सों में एक कार में एक साथ गए. वहीं महिला हर बार जब भी मिलती थी, तो वह इस बात का ध्यान रखती थी कि वह खुद को शादीशुदा न बताए.
आखिरकार राजेश उससे शादी करना चाहता था. लेकिन राजेश को जब पता चला कि वह शादीशुदा है और उसकी एक बेटी और एक बेटा है तो उसने महिला से दूरी बना ली. दूसरी महिला यह सहन न कर पाने पर वह बार-बार राजेश के मोबाइल पर व्हाट्स एप के जरिए संदेश भेजती थी, 'मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती. मैं कीटनाशक पीकर मर जाऊंगी.' महिला ने 24 मई को कीटनाशक पी लिया जिससे उसकी सोमवार दोपहर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद शिक्षिका के बेटे ने अपनी मां के सेल फोन पर व्हाट्सएप चैट की जांच की और इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि उसकी आत्महत्या का कारण राजेश था. उसने किसी तरह उसकी शिनाख्त के लिए अपने दोस्तों की मदद मांगी. महिला के बेटे ने महिला होने का नाटक करते हुए राजेश को व्हाट्सएप संदेश भेजा. वहीं दूसरी तरफ महिला की मौत से अनभिज्ञ राजेश ने बिना सोचे समझे उत्तर दिया कि वह निश्चित स्थान पर मिलेंगे.
इतना ही नहीं राजेश अपने बताए हयातनगर के कुंटलूर रोड पर चाय की दुकान पर इंतजार करने लगा. इसी बीच शिक्षक का बेटा अपने दोस्तों के साथ वहां आया और राजेश को डॉक्टर्स कॉलोनी के सूनसान इलाके में ले गया. वहां पर उसने राजेश पर हमला करते हुए कहा कि उसकी मां के साथ हुई घटना के लिए वह जिम्मेदार है. इस घटना से राजेश काफी आहत हुआ और उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके बाद राजेश ने कीटनाशक पी लिया और हयातनगर की डॉक्टर्स कॉलोनी में ही उसकी मौत हो गई. वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि राजेश के शरीर पर चोट या खून बहने के कोई निशान नहीं थे.
ये भी पढ़ें- एक महिला प्रोफेसर की आत्महत्या ने खोल दिया पाकिस्तानी ब्लैकमेलिंग गिरोह का राज, जानें क्या है पूरा मामला