हैदराबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर दोनों देशों के फैन्स में खासा उत्साह रहता है. वहीं इस बार टी-20 वर्ल्ड यूएई और ओमान में होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है. रविवार को इस मैच के टिकटों की बिक्री शुरू हुई और महज एक घंटे के अंदर उपलब्ध सभी टिकट बिक भी गए.
बता दें, दुबई में होने वाले इस मैच को लेकर प्लेटिनमलिस्ट वेबसाइट पर जनरल, जनरल ईस्ट, प्रीमियम, पवेलियन ईस्ट और प्लेटिनम सहित अत्याधुनिक दुबई क्रिकेट स्टेडियम के सभी वर्गों की सीटें अब उपलब्ध नहीं हैं. सभी टिकटों की बिक्री होने रविवार को खुली थी. यूएई के एक अखबार ने एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है.
-
The ICC Men’s #T20WorldCup 2021 is fast approaching!
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Be a part of the cricketing carnival and #LiveTheGame 🎉🥳
Ticket booking now OPEN 🎟️ https://t.co/F78P6m0weU pic.twitter.com/tmjYZbHwMn
">The ICC Men’s #T20WorldCup 2021 is fast approaching!
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 3, 2021
Be a part of the cricketing carnival and #LiveTheGame 🎉🥳
Ticket booking now OPEN 🎟️ https://t.co/F78P6m0weU pic.twitter.com/tmjYZbHwMnThe ICC Men’s #T20WorldCup 2021 is fast approaching!
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 3, 2021
Be a part of the cricketing carnival and #LiveTheGame 🎉🥳
Ticket booking now OPEN 🎟️ https://t.co/F78P6m0weU pic.twitter.com/tmjYZbHwMn
जैसे ही आईसीसी ने घोषणा करते हुए बताया, टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. हजारों प्रशंसक अपनी सीट बुक करने के लिए वेबसाइट पर आ गए. कई लोगों को एक ऑनलाइन कतार में रखा गया था, जिसके आगे हजारों यूजर्स थे. अनुमानित प्रतीक्षा समय भी एक घंटे से अधिक ही था.
यह भी पढ़ें: बड़ा एलान: T-20 विश्व कप में 70 Percent दर्शक Stadium में आकर देख सकेंगे मैच
सोशल मीडिया पर आकर लोगों ने यूजर्स से पूछा भी कि क्या आप अपने खरीदे हुए टिकट बेचना चाहेंगे? कुछ लोगों ने यह भी कहा, हम इस टिकट को खरीदने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन यह आते ही सोल्ड आउट हो गई.
यह भी पढ़ें: IPL: आसान भाषा में समझिए IPL Playoff की रेस कैसे हुई दिलचस्प
गौरतलब है, टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से ओमान में होना है. इसमें सबसे पहले क्वालीफायर मुकाबले होंगे और वहां से आगे के लिए 12 टीमें खेलेंगी. भारतीय टीम को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप 2 में रखा गया है. दो टीमें इस ग्रुप में क्वालीफायर मैचों के बाद शामिल की जाएंगी.
इस बीच आईसीसी ने स्टेडियम में आने वाले फैन्स को लेकर भी जानकारी प्रदान की है. 70 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति प्रदान की जाएगी. टूर्नामेंट दिलचस्प होने की उम्मीद की जा सकती है.