पटना : बिहार की नई एनडीए सरकार में इस बार उप मुख्यमंत्री बनने से चूके सुशील मोदी को भाजपा ने राज्यसभा भेजने की तैयारी की है. केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट से भाजपा ने उन्हें टिकट दिया है. संख्या बल को देखते हुए सुशील मोदी का चुना जाना तय माना जा रहा है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए सुशील कुमार मोदी के नाम पर मुहर लगाई है.
बिहार की इस एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए तीन दिसंबर तक नामांकन होगा. वहीं 14 दिसंबर को चुनाव होगा.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी बोले- आपने इसलिए दूसरा बच्चा पैदा नहीं किया, भड़के नीतीश
भाजपा ने लोक जनशक्ति पार्टी को यह सीट एक समझौते के तहत दी थी, जिसके बाद इस सीट से राम विलास पासवान राज्यसभा पहुंचे थे.
राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने बिहार में इस बार एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ा, जिसके कारण भाजपा ने इस बार इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है.