दुबई: IPL 2021 के 33वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई में है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 134/9 का स्कोर बनाया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेविड वॉर्नर खाता खोले बिना पहले ही ओवर में आउट हो गए. ऋद्धिमान साहा ने 18 रनों की पारी खेली और पांचवें ओवर में 29 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को दूसरा झटका लगा.
-
INNINGS BREAK!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
3⃣ wickets for @KagisoRabada25
2⃣ wickets each for @AnrichNortje02 & @akshar2026
2⃣8⃣ for @ABDULSAMAD___1
The #DelhiCapitals chase will begin shortly. #VIVOIPL #DCvSRH
Scorecard 👉 https://t.co/15qsacH4y4 pic.twitter.com/nJNa0UKiQE
">INNINGS BREAK!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021
3⃣ wickets for @KagisoRabada25
2⃣ wickets each for @AnrichNortje02 & @akshar2026
2⃣8⃣ for @ABDULSAMAD___1
The #DelhiCapitals chase will begin shortly. #VIVOIPL #DCvSRH
Scorecard 👉 https://t.co/15qsacH4y4 pic.twitter.com/nJNa0UKiQEINNINGS BREAK!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021
3⃣ wickets for @KagisoRabada25
2⃣ wickets each for @AnrichNortje02 & @akshar2026
2⃣8⃣ for @ABDULSAMAD___1
The #DelhiCapitals chase will begin shortly. #VIVOIPL #DCvSRH
Scorecard 👉 https://t.co/15qsacH4y4 pic.twitter.com/nJNa0UKiQE
पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 32/2 था. 10वें ओवर में 60 के स्कोर पर कप्तान केन विलियमसन 26 गेंदों में 18 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए और इसके बाद 11वें ओवर की पहली गेंद पर मनीष पांडे भी 61 के स्कोर पर 17 रन बनाकर आउट हो गए.
यह भी पढ़ें: Ronaldo ने खत्म की Messi की बादशाहत, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर बने
13वें ओवर में 74 के स्कोर पर केदार जाधव भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. 16वें ओवर में 90 के स्कोर पर जेसन होल्डर भी सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए.
यह भी पढ़ें: दीपिका करेंगी PV सिंधु की बायोपिक? बैडमिंटन कोर्ट में एक दूसरे को टक्कर देतीं आईं नजर
17वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 100 का आंकड़ा पार किया. अब्दुल समद ने 28 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 115 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए.
राशिद खान ने 22 रन बनाए और आखिरी ओवर में 133 के स्कोर पर आउट हुए. संदीप शर्मा आखिरी गेंद पर खाता खोले बिना रन आउट हुए और भुवनेश्वर कुमार 5 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली की तरफ से कगिसो रबाडा ने तीन और एनरिक नॉर्टजे एवं अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिया.