नई दिल्ली: अनुभवी नौकरशाह सुजाता चतुर्वेदी ने शुक्रवार को नए खेल सचिव के रूप में कार्यभार संभाला. उन्होंने निवर्तमान रवि मित्तल की जगह ली है. चतुर्वेदी को पिछले महीने इस पद पर नियुक्त किया गया था.
बता दें, सुजाता चतुर्वेदी बिहार कैडर की साल 1989 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. रवि मित्तल 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे. सुजाता चतुर्वेदी इससे पहले कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में अतिरिक्त सचिव के तौर पर काम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: 234 साल में पहली बार MCC को मिली महिला अध्यक्ष
मित्तल पिछले साल अप्रैल से खेल सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और उनके कार्यकाल के दौरान भारत ने टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप: मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण
खेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, खेल विभाग आईएएस सुजाता चतुर्वेदी का खेल मंत्रालय के खेल विभाग के सचिव के तौर पर हार्दिक स्वागत करता है.
-
@IndiaSports extends a hearty welcome to Smt. Sujata Chaturvedi, IAS ,Secretary , Department of Sports, Ministry of Youth Affairs and Sports. pic.twitter.com/aWyY7xASNK
— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) October 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">@IndiaSports extends a hearty welcome to Smt. Sujata Chaturvedi, IAS ,Secretary , Department of Sports, Ministry of Youth Affairs and Sports. pic.twitter.com/aWyY7xASNK
— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) October 1, 2021@IndiaSports extends a hearty welcome to Smt. Sujata Chaturvedi, IAS ,Secretary , Department of Sports, Ministry of Youth Affairs and Sports. pic.twitter.com/aWyY7xASNK
— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) October 1, 2021
भारतीय खेल प्राधिकरण ने भी ट्वीट कर सुजाता चतुर्वेदी का स्वागत किया.