पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए प्रचार जारी है. मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. जब नीतीश रैली को संबोधित कर रहे थे, तब उन पर प्याज और पत्थर फेंका गया.
नीतीश कुमार के सुरक्षाकर्मियों ने पत्थर फेंकने वाले शख्स को रोकने का प्रयास किया, लेकिन नीतीश कुमार ने कहा कि जितना फेंकना है, फेंकने दो. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. सीएम नीतीश जेडीयू के उम्मीदवार सुधांशु शेखर के चुनावी कैंपेन में हरलाखी विधानसभा पहुंचे थे.
पढ़ें- वोटिंग की रफ्तार धीमी, तीन बजे तक कुल 44.51% मतदान
पहले भी हो चुका है विरोध
बता दें कि इस बार चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार को कई बार विरोध का सामना करना पड़ा है. कई रैलियों में नीतीश कुमार के सामने ही उनके खिलाफ नारेबाजी की गई है, जबकि खुद नीतीश ने भी नारेबाजी करने वाले लोगों को टोका है.