नई दिल्ली : मां बनने की अनुभति सबसे निराली होती है. मां बनना हर नारी का सपना होता है. वैसे तो गर्भवती रहने का समय नौ महीने होता है, लेकिन कुछ मामलों में बच्चा सातवें या आठवें महीने में भी पैदा हो जाता है. वहीं, मेडिकल साइंस की दुनिया में कई बार ऐसी घटनाएं भी घटती है, जिसके बारे में जानकर लोग तो क्या खुद चिकित्सक भी दंग रह जाते हैं. एक ऐसा ही मामला अल्जीरिया से सामने आया है, जहां 73 साल की एक महिला 35 सालों तक गर्भवती रही और उन्हें इसकी खबर तक नहीं थी. यह बात तो तब सामने आई, जब महिला को पेट में दर्द हुआ. एक्स-रे से पता चला कि महिला के गर्भ में 'स्टोन बेबी' (Stone Baby) पल रहा है.
'द सन' में छपी खबर के मुताबिक, इससे पहले भी महिला ने जांच करायी थी, लेकिन उस समय चिकित्सक को इस बारे में पता नहीं चल पाया था. लेकिन इस बार जब महिला के पेट में दर्द हुआ और वह डॉक्टर के पास गई, तब जांच के बाद पाया गया कि उसके गर्भ में सात महीने का भ्रूण है, जो कि पत्थर का है. उसका वजन 4.5 पाउंड है.
हैरानी की बात तो यह है कि महिला के पेट में यह भ्रूण 35 सालों से रहा और उन्हें इसकी भनक तक नहीं पड़ी. हां, कभी-कभी उन्हें मामूली दर्द होता था, लेकिन इस भ्रूण से महिला को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
डॉक्टरों के मुताबिक, यह लिथोपेडियन (Lithopedion) है. यह पेट में तब बनता है, जब भ्रूण का विकास गर्भाश्य के बदले पेट में होने लगता है. इस दौरान खून की कमी के कारण भ्रूण विकसित नहीं हो पाता. अब चूंकि भ्रूण को पेट से बाहर निकाला नहीं जा सकता है, ऐसे में भ्रूण धीरे-धीरे पत्थर में तब्दील होने लगता है, जो अल्जीरिया की महिला के साथ हुआ. महिला के पेट में मिले भ्रूण को डॉक्टरों ने 'स्टोन बेबी' का नाम दिया है.