ETV Bharat / bharat

पैगंबर पर बयान: बंगाल विधानसभा में नुपुर शर्मा के खिलाफ प्रस्ताव पास - ममता बनर्जी न्यूज़

सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि मैं अल्पसंख्यक को अनुरोध करूंगी कि वो बीजेपी की साजिश में ना आए. जो रेजीमगर, हावड़ा और डोमकल नबद्वीप में जो हुआ हम उसका खंडन करते है.

Nupur Sharma against Resolution passed
Nupur Sharma against Resolution passed
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 4:59 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा में आज भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है. जानकारी के मुताबिक सीएम ममता बनर्जी की मौजूदगी में यह प्रस्ताव पास किया गया है. इसके साथ-साथ ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने विधान सभा में कहा कि मैं अल्पसंख्यक को अनुरोध करूंगी कि वो बीजेपी की साजिश में ना आए. जो रेजीमगर, हावड़ा और डोमकल नबद्वीप में जो हुआ हम उसका खंडन करते है.

वहीं, इससे पहले कोलकाता पुलिस ने भाजपा की निलंबित नेता नुपूर शर्मा को तलब किया है. दूसरी ओर राज्य में इस मामले को लेकर हो रहे प्रदर्शन को लेकर 200 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 42 मामले दर्ज किए गए हैं. हिंसा मामले में कलकत्ता अदालत में भी दो याचिकाएं दाखिल की गई हैं. उन्होंने एनआईए जांच और सेना की तैनाती की मांग की है.

इसके साथ ही, बंगाल सीएम ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि नौकरियों को हम देंगे, लेकिन ये अग्निपथ के नाम पर एक लोलीपोप पकड़ा रहे है. इसके बाद विधानसभा में ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी ने भारी प्रदर्शन किया और जय श्रीराम के नारे लगाए. ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोलता हुए कहा कि मिदनापर में नौकरी कैसे दी गई है ये मैं बखूबी जानती हूं. उन्होंने आगे कहा कि 2024 में एक एक व्यक्ति बुलडोजर बनेगा और इनकी सरकार को बाहर कर देगी. स्कूल विभाग में हम नई नौकरियों की व्यवस्था कर रहे है.

पढ़ें: नूपुर शर्मा के समर्थन में हिन्दू सेना की मीटिंग

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर ममता का जवाब
बंगाल सीएम ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के अग्निपथ पर दिए बयान को लेकर भी उन्हें आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अग्निपथ के बच्चों को सिक्योरिटी गार्ड बनाएंगे. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि शुभेंदु पर तंज कसते हुए कहा कि मोन्दारमनी का नाम दादमोना हो गया. किस चीज की एवज़ में दादमोनी ने नौकरी दी. खाने के आदत हो गई तो अब सभी को सीबीआई की धमकी देते है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा में आज भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है. जानकारी के मुताबिक सीएम ममता बनर्जी की मौजूदगी में यह प्रस्ताव पास किया गया है. इसके साथ-साथ ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने विधान सभा में कहा कि मैं अल्पसंख्यक को अनुरोध करूंगी कि वो बीजेपी की साजिश में ना आए. जो रेजीमगर, हावड़ा और डोमकल नबद्वीप में जो हुआ हम उसका खंडन करते है.

वहीं, इससे पहले कोलकाता पुलिस ने भाजपा की निलंबित नेता नुपूर शर्मा को तलब किया है. दूसरी ओर राज्य में इस मामले को लेकर हो रहे प्रदर्शन को लेकर 200 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 42 मामले दर्ज किए गए हैं. हिंसा मामले में कलकत्ता अदालत में भी दो याचिकाएं दाखिल की गई हैं. उन्होंने एनआईए जांच और सेना की तैनाती की मांग की है.

इसके साथ ही, बंगाल सीएम ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि नौकरियों को हम देंगे, लेकिन ये अग्निपथ के नाम पर एक लोलीपोप पकड़ा रहे है. इसके बाद विधानसभा में ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी ने भारी प्रदर्शन किया और जय श्रीराम के नारे लगाए. ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोलता हुए कहा कि मिदनापर में नौकरी कैसे दी गई है ये मैं बखूबी जानती हूं. उन्होंने आगे कहा कि 2024 में एक एक व्यक्ति बुलडोजर बनेगा और इनकी सरकार को बाहर कर देगी. स्कूल विभाग में हम नई नौकरियों की व्यवस्था कर रहे है.

पढ़ें: नूपुर शर्मा के समर्थन में हिन्दू सेना की मीटिंग

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर ममता का जवाब
बंगाल सीएम ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के अग्निपथ पर दिए बयान को लेकर भी उन्हें आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अग्निपथ के बच्चों को सिक्योरिटी गार्ड बनाएंगे. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि शुभेंदु पर तंज कसते हुए कहा कि मोन्दारमनी का नाम दादमोना हो गया. किस चीज की एवज़ में दादमोनी ने नौकरी दी. खाने के आदत हो गई तो अब सभी को सीबीआई की धमकी देते है.

Last Updated : Jun 20, 2022, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.