ETV Bharat / bharat

प्रदेश सरकार नवंबर के अंत में युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन बांटेगी : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर जिले के इसौली विधानसभा क्षेत्र में 271 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं.

State
State
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 10:00 PM IST

सुल्तानपुर/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर जिले के इसौली विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने जिले में 46.33 करोड़ रुपये की लागत की 126 अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

योगी ने अंबेडकर नगर में भी 334.24 करोड़ रुपये की 99 विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. लखनऊ में जारी सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने सुल्तानपुर मे शनिवार को घोषणा की कि राज्य सरकार नवंबर के अंत में उत्तर प्रदेश के युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण शुरू करेगी.

शिलान्यास और लोकार्पण के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जिन योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ है, वह दीपावली का उपहार है. उन्होंने कहा कि रामराज्य की स्थापना के लिए राम का अयोध्या आगमन हुआ था, इसलिए हम मेडिकल कॉलेज का उपहार देने आए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के राज्य के प्रत्येक युवा को रोजगार देने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार पाने में कोई कमी न हो, इसलिए नवीनतम तकनीक से लैस करने के लिए राज्य सरकार युवाओं को नवंबर के अंतिम सप्ताह से टैबलेट व स्मार्टफोन उपलब्ध कराना शुरू करेगी.

इस बीच, योगी ने अंबेडकर नगर में भी जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वर्ष 2004 से 2014 तक की सरकारों का उद्देश्य भारत की आस्था पर प्रहार करना था और 2009 के बाद तो केवल घोटाले हुए. एक परिवार दिल्ली में तो एक परिवार लखनऊ में जनता के पैसे का लाभ लेता था. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बिना भेदभाव के नौकरी व रोजगार देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की 44 योजनाओं में उत्तर प्रदेश अव्वल है.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस की 7 'प्रतिज्ञा' : प्रियंका गांधी ने बाराबंकी में यात्रा को दिखाई हरी झंडी, बोलीं- हम निभाएंगे वचन

प्रियंका ने भी किया है वादा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कई चुनावी वादे किए हैं. जिसमें टिकटों में महिलाओं की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी. छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी का वादा महत्वपूर्ण है. वहीं किसानों का पूरा कर्जा माफ करने, 2500 में गेहूं व धान की खरीदस, 400 में गन्ना खरीद की घोषणा की गई है.

साथ ही किसानों का बिजली बिल हाफ करने से लेकर कोरोना काल का बकाया साफ करने का वादा किया है. इतना ही नहीं कोरोना की आर्थिक मार को दूर करने के लिए हर परिवार को 25 हजार रूपये देने व 20 लाख को सरकारी रोजगार देने का वादा कांग्रेस ने किया है.

(पीटीआई-भाषा)

सुल्तानपुर/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर जिले के इसौली विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने जिले में 46.33 करोड़ रुपये की लागत की 126 अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

योगी ने अंबेडकर नगर में भी 334.24 करोड़ रुपये की 99 विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. लखनऊ में जारी सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने सुल्तानपुर मे शनिवार को घोषणा की कि राज्य सरकार नवंबर के अंत में उत्तर प्रदेश के युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण शुरू करेगी.

शिलान्यास और लोकार्पण के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जिन योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ है, वह दीपावली का उपहार है. उन्होंने कहा कि रामराज्य की स्थापना के लिए राम का अयोध्या आगमन हुआ था, इसलिए हम मेडिकल कॉलेज का उपहार देने आए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के राज्य के प्रत्येक युवा को रोजगार देने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार पाने में कोई कमी न हो, इसलिए नवीनतम तकनीक से लैस करने के लिए राज्य सरकार युवाओं को नवंबर के अंतिम सप्ताह से टैबलेट व स्मार्टफोन उपलब्ध कराना शुरू करेगी.

इस बीच, योगी ने अंबेडकर नगर में भी जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वर्ष 2004 से 2014 तक की सरकारों का उद्देश्य भारत की आस्था पर प्रहार करना था और 2009 के बाद तो केवल घोटाले हुए. एक परिवार दिल्ली में तो एक परिवार लखनऊ में जनता के पैसे का लाभ लेता था. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बिना भेदभाव के नौकरी व रोजगार देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की 44 योजनाओं में उत्तर प्रदेश अव्वल है.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस की 7 'प्रतिज्ञा' : प्रियंका गांधी ने बाराबंकी में यात्रा को दिखाई हरी झंडी, बोलीं- हम निभाएंगे वचन

प्रियंका ने भी किया है वादा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कई चुनावी वादे किए हैं. जिसमें टिकटों में महिलाओं की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी. छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी का वादा महत्वपूर्ण है. वहीं किसानों का पूरा कर्जा माफ करने, 2500 में गेहूं व धान की खरीदस, 400 में गन्ना खरीद की घोषणा की गई है.

साथ ही किसानों का बिजली बिल हाफ करने से लेकर कोरोना काल का बकाया साफ करने का वादा किया है. इतना ही नहीं कोरोना की आर्थिक मार को दूर करने के लिए हर परिवार को 25 हजार रूपये देने व 20 लाख को सरकारी रोजगार देने का वादा कांग्रेस ने किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.