श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार देर शाम अज्ञात आतंकियों ने एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) और उनके भाई पर फायरिंग कर दी. इस आतंकी हमले में एसपीओ की मौत हो गई, जबकि उनके भाई का इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने बडगाम जिले के चाडबुग इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया. विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की पहचान इशफाक अहमद के रूप में की गई है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, दोनों घायलों को इलाज के लिए जेवीसी श्रीनगर रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने इशफाक अहमद को मृत घोषित कर दिया. उनके घायल भाई उमर अहमद का इलाज चल रहा है. अधिकारी ने कहा, रात करीब आठ बजकर 35 मिनट पर, आतंकवादियों ने गोलीबारी की. पुलिस के मुताबिक, हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
राजौरी में दो विस्फोट, कोई हताहत नहीं
वहीं, जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के एक व्यस्त बाजार में शनिवार शाम दो विस्फोटों से लोगों में दहशत फैल गई. अधिकारियों ने बताया कि हालांकि विस्फोटों में कोई घायल नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि पहला विस्फोट रात लगभग 8.15 बजे कोटरांका बाजार में कूड़े के ढेर के पास हुआ. पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और विस्फोट के कारणों की जांच के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी. अधिकारियों ने बताय कि जांच चल ही रही थी कि 10 मिनट बाद एक और विस्फोट हुआ. उन्होंने बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है. अधिकारियों ने घटना में आतंकियों का हाथ होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, गोला-बारूद बरामद