औरंगाबाद : औरंगाबाद के गरखेड़ा इलाके में पालतू कुत्तों के लिए सैलून बनाया गया है. कुत्तों के नहाने और कटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है. साथ ही इस सैलून में कुत्तों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. सैलून में कुत्तों की देखभाल के लिए विशेष सुविधाएं हैं. कुत्तों की देखभाल करते समय स्वच्छता महत्वपूर्ण है.
हालांकि, कई लोगों के लिए यह संभव नहीं है. डॉग लवर्स के लिए इस सैलून में ऐसी व्यवस्था की गई है. यहां एक बड़ा टब रखा गया है. इसमें कुत्तों के नहाने के लिए पानी की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए विशेष रूप से शैम्पू रखे गये हैं. यहां कुत्तों को नहलाया जाता है. फिर बालों को ड्रायर से सुखाया जाता है. उनके बढ़े हुए बाल भी काटे जाते हैं.
ये भी पढ़ें- कोबरा सांप और कुत्ते के बीच हुई लड़ाई, देखें वीडियो
यहां उनके बढ़े हुए नाखून भी निकाले जाते हैं. सैलून चालक जयंत कुलकर्णी ने कहा कि बालों को हटाने के बाद की समस्या को दूर करने के लिए विशेष पाउडर लगाया जाता है. ग्राहकों ने कहा, 'कुत्तों को संभालने में कई समस्याएं हैं. जब वह लगातार घर पर होते हैं तो उनके बाल पूरे घर में फैल जाते हैं. जब सफाई की बात आती है, तो समय नहीं होता है. इससे कई बार कुत्तों को संभालना मुश्किल हो जाता है. हालांकि, अब सैलून शुरू हो गया है, सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.'