गोड्डा: पिछले दिनों गोड्डा के महगामा प्रखंड के भिखियाचक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की बदइंतजामी का पोल खोलते हुए सरफराज नाम के बच्चे ने रिपोर्टिंग की थी. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. अब सोनू सूद ने उस बच्चे की सुध ली है और उसके पढ़ाई की व्यवस्था मुंबई में कर दी है. (Sonu Sood will help viral boy Sarfaraz)
ये भी पढ़ें: नन्हे पत्रकार सरफराज की पोल खोल रिपोर्टिंग! स्कूल की बदहाली का वीडियो वायरल
फिल्म एक्टर सोनू सूद मुश्किल में घिरे आम लोगों के मसीहा बनकर उभरे हैं. कोरोना काल में उन्होंने लाखों लोगों की मदद की थी. उनकी ये मदद अब भी जारी है. लोग उनसे सोशल मीडिया पर या फोन से संपर्क कर मदद मांगते हैं और सोनू सूद ने भी मदद का हाथ बढ़ाते हैं. अब उन्होंने झारखंड के गोड्डा जिले के उस बच्चे की मदद की है जिसका वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस बच्चे का नाम सरफराज है. सरफराज ने गोड्डा के भिखियाचक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की बदइंतजामी को दिखाते हुए प्लास्टिक की बोतल को सांकेतिक रूप से माइक बना कर शानदार रिपोर्टिंग की थी. सोनू सूद ने इसे लेकर ट्वीट किया है. सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा है 'सरफराज अगली रिपोर्टिंग नए स्कूल से करना बस्ता बांध लो स्कूल और हॉस्टल तेरा इंतजार कर रहा है.'
गोड्डा जिले के महगामा के भिखियाचक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की बदहाली का वीडियो वायरल होते ही शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भी सरफराज को फोन कर उसकी हौसलाअफजाई की थी. जगरनाथ महतो ने सरफराज को फोन किया और स्कूल का हाल भी जाना था. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने सहायक अध्यापकों पर हुई कार्रवाई की जानकारी दी. स्कूल में लापरवाही के कारण शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की थी. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इस मामले को गंभीरता से लिया और स्कूल के दो सहायक अध्यापक मो. तमीजुद्दीन और मो. रफीक को बर्खास्त कर दिया. वहीं, बीईओ हरि प्रसाद ठाकुर ने विद्यालय प्रबंधन समिति को भंग करने का निर्देश दिया गया था.