नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (congress president Sonia Gandhi) आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगी. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस संसदीय दल (Congress Parliamentary Party) की बैठक सुबह 9.30 बजे संसद के केंद्रीय कक्ष में होगी. इस दौरान सांसदों से कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने मंगलवार को दिल्ली में जनपथ रोड पर डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने सांसदों को नियमित रूप से संसद सत्र में भाग लेने के लिए कहा गया.
पढ़ें : कांग्रेस, टीएमसी के बीच शीत युद्ध ने विपक्षी एकता पर उठाए सवाल
पीएम ने सांसदों से कहा कि सदन में उन्हें अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए, भले ही महत्वपूर्ण विधेयक सूचिबद्ध हों या ना हों, क्योंकि लोगों ने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें चुनकर संसद में भेजा है.