नई दिल्ली/पणजी : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के आदेश दिये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 33 वर्षीय फोगाट 22-23 अगस्त की दरम्यानी रात को गोवा में मृत पायी गई थीं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध किये जाने के बाद गृह मंत्रालय ने यह कदम उठाया.
मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) से मामले की जांच सीबीआई से कराने को कहा है. सीबीआई डीओपीटी के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करती है. इससे पहले दिन में सावंत ने पणजी में संवाददाताओं से कहा कि गोवा पुलिस ने मामले की बहुत अच्छी तरह से जांच की है और उसे कुछ सुराग भी मिले हैं. लेकिन हरियाणा के लोगों तथा सोनाली फोगाट की बेटी की मांग के कारण हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध करने का निर्णय लिया है.
-
सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले की जांच जारी है। हमारी पुलिस मामले की जांच बहुत अच्छी तरह से कर रही है। गोवा पुलिस को बहुत अच्छे संकेत भी मिले हैं मगर उनकी (सोनाली फोगाट) बेटी की मांग को ध्यान में रखते हुए आज हम इस केस को CBI को दे रहे हैं: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पणजी pic.twitter.com/Hr2FtTINuQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले की जांच जारी है। हमारी पुलिस मामले की जांच बहुत अच्छी तरह से कर रही है। गोवा पुलिस को बहुत अच्छे संकेत भी मिले हैं मगर उनकी (सोनाली फोगाट) बेटी की मांग को ध्यान में रखते हुए आज हम इस केस को CBI को दे रहे हैं: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पणजी pic.twitter.com/Hr2FtTINuQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले की जांच जारी है। हमारी पुलिस मामले की जांच बहुत अच्छी तरह से कर रही है। गोवा पुलिस को बहुत अच्छे संकेत भी मिले हैं मगर उनकी (सोनाली फोगाट) बेटी की मांग को ध्यान में रखते हुए आज हम इस केस को CBI को दे रहे हैं: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पणजी pic.twitter.com/Hr2FtTINuQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022
गोवा पुलिस ने इस मामले के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें फोगाट के दो सहयोगी शामिल हैं. पुलिस ने इन दोनों पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है. बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa Chief Minister Pramod Sawant) ने इससे पहले कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले की जांच सीबीआई (CBI) को सौंपी जाएगी. इस केस में लगातार फोगाट के परिवार की ओर से जांच सीबीआई को सौंपने की मांग उठ रही थी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सोनाली फोगाट की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी.
-
Sonali Phogat death case | Following the people's demand, especially that of her son, for CBI probe we're handing it over to CBI today. I'm writing to Home Minister for hand over.We trust our Police & they're doing good investigation but it's people's demand: Goa CM Pramod Sawant pic.twitter.com/Axg1arbAdU
— ANI (@ANI) September 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sonali Phogat death case | Following the people's demand, especially that of her son, for CBI probe we're handing it over to CBI today. I'm writing to Home Minister for hand over.We trust our Police & they're doing good investigation but it's people's demand: Goa CM Pramod Sawant pic.twitter.com/Axg1arbAdU
— ANI (@ANI) September 12, 2022Sonali Phogat death case | Following the people's demand, especially that of her son, for CBI probe we're handing it over to CBI today. I'm writing to Home Minister for hand over.We trust our Police & they're doing good investigation but it's people's demand: Goa CM Pramod Sawant pic.twitter.com/Axg1arbAdU
— ANI (@ANI) September 12, 2022
पढ़ें: सोनाली फोगाट की आखिरी फिल्म का पोस्टर बेटी यशोधरा ने किया रिलीज
फोगाट के परिवार ने फैसले का स्वागत किया
सोनाली फोगाट की मौत के मामले की सीबीआई से जांच कराने के केंद्र के फैसले का उनके परिवार ने सोमवार को स्वागत किया. सोनाली फोगाट के भाई रिंकू फोगाट ने कहा, ‘‘हमारा परिवार शुरू से ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है.’’ उन्होंने कहा कि परिवार को सोनाली फोगाट की मौत के पीछे ‘साजिश’ का संदेह है और केवल सीबीआई जांच से ही सच्चाई सामने आ सकती है. रिंकू ने विश्वास जताया कि एजेंसी मामले की गहराई से जांच करेगी.
सोनाली फोगाट की 15 वर्षीय बेटी यशोधरा ने भी ट्वीट करके अपनी मां की मौत की जांच सीबीआई को हैंडओवर करने की मांग की थी. सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा (Sonali Daughter Yashodhara) ने अपनी मां की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की गुहार लगाई थी. यशोधरा ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को भी टैग किया था.