नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर 93-ए स्थित सुपरटेक एमेरल्ड कोर्ट परियोजना की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित विशेष कार्यबल (एसआईटी) ने अपनी जांच पूरी कर ली है. एसआईटी की टीम बृहस्पतिवार शाम को लखनऊ के लिए रवाना हो गई और अब वह शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने सुपरटेक एमेरल्ड कोर्ट परियोजना के 40 मंजिला दो टावर तीन महीने के भीतर गिराने के आदेश दिए हैं. इसके बाद शासन ने मामले की जांच के लिए अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त और नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन संजीव मित्तल के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी.
ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल और मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक अनूप कुमार श्रीवास्तव को बतौर सदस्य नियुक्त किया गया था.
पढ़ें - टूटा 19 साल का रिकॉर्ड, इस वर्ष अगस्त महीने में हुई सबसे कम बारिश हुई : मौसम विभाग
प्राधिकरण सूत्रों के अनुसार इस मामले में कुछ अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी तहरीर का प्रारूप तैयार करवा रहे हैं और शासन से मंजूरी मिलते ही कुछ अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा.
(भाषा)