मेरठ : उमेशपाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों काे पकड़ने के लिए कई टीमें लगी हुईं हैं. रविवार को मेरठ में यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के जीजा अखलाक को गिरफ्तार कर लिया था. अतीक के जीजा ने हत्याकांड के आरोपियों की मदद की थी. मामले में शूटर गुड्डू मुस्लिम का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह 5 मार्च का बताया जा रहा है. मेरठ में अतीक के जीजा डॉक्टर अकलाख के घर यह शूटर पहुंचा था. वीडियो में अखलाक शूटर का स्वागत करते नजर आ रहा है. वह उससे गले भी मिल रहा है.
बता दें कि प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस लगातार आरोपियों के खिलाफ एक्शन ले रही है. इसी कड़ी में यूपी एसटीएफ ने रविवार काे हत्याकांड में शामिल शूटरों काे पनाह देने के आरोप में पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के जीजा अखलाक को गिरफ्तार कर लिया था. अखलाक का शूटरों से कनेक्शन की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हाे पाई. अखलाक के घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसमें अखलाक शूटर गुड्डू मुस्लिम का स्वागत करते हुए कैमरे में कैद हाे गया था. डॉक्टर अखलाक मेरठ के भावनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अखलाक लगातार अतीक अहमद से मिलने जेल भी जाया करता था. सीसीटीवी फुटेज से सामने आया है कि उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू और अतीक का बेटा असद अखलाक के घर में ही छिपे थे.
फिलहाल, शूटर गुड्डू मुस्लिम के स्वागत का वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हाे चुका है. इसमें अतीक का जीजा और उसका परिवार शूटर की खातिरदारी में जुटा हुआ नजर आ रहा है. एसटीएफ ने मेरठ के रहने वाले अखलाक काे पहले हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी. इसके बाद उसे प्रयागराज पुलिस को सौंप दिया था. वहीं अतीक के जीजा के उमेशपाल के शूटर्स को अपने घर में पनाह देने की बात सामने आने के बाद मेरठ में भी खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. बताया जा रहा है कि अतीक के जीजा ने हत्याकांड के अगले दिन हत्यारोपियों काे खर्च के लिए रुपए थे. इसके बाद उन्हें सुरक्षित ठिकाने के लिए रवाना कर दिया था. पुलिस पहले से ही शक जता रही थी कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मेरठ आए थे. इसी आशंका के मद्देनजर अतीक का जीजा अखलाक पुलिस के रडार पर था.
यह भी पढ़ें : Umesh Pal murder case से जुड़ा एक और वीडियो वायरल, असद और सद्दाम से मुलाकात करता नजर आया अशरफ