ETV Bharat / bharat

हिमाचल की बेटी का टीम इंडिया में सेलेक्शन, आस्ट्रेलिया में पिता का सपना पूरा करेंगीं रेणुका - himachal pradesh

रेणुका हिमाचल की एकमात्र महिला गेंदबाज हैं, जिन्होंने नेशनल टूर्नामेंट में हैट्रिक ली थी. अंडर-19 में कर्नाटक के खिलाफ रेणुका ने हैट्रिक बनाते हुए कुल पांच विकेट लिए थे. इस साल सीनियर नेशनल टूर्नामेंट में रेणुका ने कुल नौ विकेट झटके.

today big breaking 25 august 2021  renuka selected for indian women cricket team  women cricket team  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट  हिमाचल के रेहड़ू की रहने वाली रेणुका  भारतीय महिला क्रिकेट टीम में रेणुका ठाकुर का चयन  भारतीय महिला क्रिकेट टीम में रेणुका का चयन  Shimla Girl in Indian Women Cricket Team  Ranuka Singh Thakur
रेणुका सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 1:17 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की एक और बेटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में दमखम दिखाने जा रही है. शिमला की ही सुषमा ठाकुर के बाद अब रेणुका सिंह ठाकुर टीम इंडिया का हिस्सा होंगी.

उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुना गया है. वह पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चुनी गई हैं. टीम में चयन के बाद से रेणुका के गांव में खुशी का माहौल है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के 'बिगड़ैल' दर्शकों की बदतमीजी, मोहम्मद सिराज पर फेंकी गेंद

बता दें, रेणुका का जन्म हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के रोहुडूं के पारसा गांव में हुआ है. रेणुका जब तीन साल की थी, तब उनके पिता का निधन हो गया है. अब वह अपने पिता का सपना पूरा करने जा रही हैं. उनके पिता केहर सिंह चाहते थे कि उनकी बेटी क्रिकेटर बने.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक खिलाड़ियों से प्रेरणा लें देश के युवा : उपराष्ट्रपति

रेणुका तेज गेंदबाज हैं और एचपीसीए के कोच पवन सेन से उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं. साल 2019 में रेणुका ने बीसीसीआई महिला वन डे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 23 विकेट हासिल किए थे. इसी साल उसका चयन भारतीय महिला टीम-ए के लिए हो गया था.

today big breaking 25 august 2021  renuka selected for indian women cricket team  women cricket team  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट  हिमाचल के रेहड़ू की रहने वाली रेणुका  भारतीय महिला क्रिकेट टीम में रेणुका ठाकुर का चयन  भारतीय महिला क्रिकेट टीम में रेणुका का चयन  Shimla Girl in Indian Women Cricket Team  Ranuka Singh Thakur
रेणुका सिंह ठाकुर

गौरतलब है, रेणुका से पहले दो हिमाचली महिला खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बनी हैं. शिमला के ही सुन्नी की सुषमा वर्मा भी भारतीय महिला टीम में खेल चुकी हैं. वह विकेटकीपर थी.

यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक 2020: भाविना महिला टेबल टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

सुषमा ने महिला विश्व कप में हिस्सा लिया था. इसके अलावा हरलीन देओल हिमाचल रणजी टीम से खेलने के बाद इंडियन टीम का हिस्सा रही हैं. हालांकि वह चंडीगढ़ के मोहाली से हैं.

शिमला: हिमाचल प्रदेश की एक और बेटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में दमखम दिखाने जा रही है. शिमला की ही सुषमा ठाकुर के बाद अब रेणुका सिंह ठाकुर टीम इंडिया का हिस्सा होंगी.

उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुना गया है. वह पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चुनी गई हैं. टीम में चयन के बाद से रेणुका के गांव में खुशी का माहौल है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के 'बिगड़ैल' दर्शकों की बदतमीजी, मोहम्मद सिराज पर फेंकी गेंद

बता दें, रेणुका का जन्म हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के रोहुडूं के पारसा गांव में हुआ है. रेणुका जब तीन साल की थी, तब उनके पिता का निधन हो गया है. अब वह अपने पिता का सपना पूरा करने जा रही हैं. उनके पिता केहर सिंह चाहते थे कि उनकी बेटी क्रिकेटर बने.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक खिलाड़ियों से प्रेरणा लें देश के युवा : उपराष्ट्रपति

रेणुका तेज गेंदबाज हैं और एचपीसीए के कोच पवन सेन से उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं. साल 2019 में रेणुका ने बीसीसीआई महिला वन डे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 23 विकेट हासिल किए थे. इसी साल उसका चयन भारतीय महिला टीम-ए के लिए हो गया था.

today big breaking 25 august 2021  renuka selected for indian women cricket team  women cricket team  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट  हिमाचल के रेहड़ू की रहने वाली रेणुका  भारतीय महिला क्रिकेट टीम में रेणुका ठाकुर का चयन  भारतीय महिला क्रिकेट टीम में रेणुका का चयन  Shimla Girl in Indian Women Cricket Team  Ranuka Singh Thakur
रेणुका सिंह ठाकुर

गौरतलब है, रेणुका से पहले दो हिमाचली महिला खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बनी हैं. शिमला के ही सुन्नी की सुषमा वर्मा भी भारतीय महिला टीम में खेल चुकी हैं. वह विकेटकीपर थी.

यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक 2020: भाविना महिला टेबल टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

सुषमा ने महिला विश्व कप में हिस्सा लिया था. इसके अलावा हरलीन देओल हिमाचल रणजी टीम से खेलने के बाद इंडियन टीम का हिस्सा रही हैं. हालांकि वह चंडीगढ़ के मोहाली से हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.