ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम : गर्म हवा से पक्षी परेशान, कई अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : May 3, 2022, 12:20 PM IST

दिल्ली और एनसीआर में भीषण गर्मी जारी है, गर्म हवा से इंसान के साथ पक्षियां भी परेशान है. इसी कारण लू से पीड़ित कई पक्षियों को गुरुग्राम के एक बर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पक्षी को हीटस्ट्रोक
पक्षी को हीटस्ट्रोक

गुरुग्राम : दिल्ली और एनसीआर में भीषण गर्मी जारी है, लू से पीड़ित कई पक्षियों को गुरुग्राम के एक पक्षी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पर बोलते हुए गुरुग्राम के चैरिटेबल बर्ड अस्पताल के डॉ राजकुमार ने बताया, "गुरुग्राम के चैरिटेबल बर्ड अस्पताल में कई पक्षी हीटस्ट्रोक के कारण आए थे. अप्रैल के अंतिम सप्ताह की शुरुआत से, पक्षियों में हीटस्ट्रोक के मामले बढ़ गए हैं." अब तक तकरीबन 198 पक्षी इसका शिकार हो चुके हैं.

दिल्ली और कई उत्तरी राज्यों के लोग हफ्तों से भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित भारत के कुछ हिस्सों में तापमान अगले 6-7 दिनों तक तेजी से नहीं बढ़ेगा. हालांक मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में मंगलवार को बारिश होगी.

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक, आईएमडी, आरके जेनामणि "दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित भारत के अधिकांश हिस्सों में गर्म हवा के साथ चल रही लु खत्म हो गई है. परंतु पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) काफी सक्रिय है. अगले 6-7 दिनों तक तापमान में वृद्धि नहीं होगी. उत्तर पश्चिम भारत में 3 मई को येलो अलर्ट है अर्थात गरज के साथ वर्षा के आसार हैं.

गुरुग्राम : दिल्ली और एनसीआर में भीषण गर्मी जारी है, लू से पीड़ित कई पक्षियों को गुरुग्राम के एक पक्षी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पर बोलते हुए गुरुग्राम के चैरिटेबल बर्ड अस्पताल के डॉ राजकुमार ने बताया, "गुरुग्राम के चैरिटेबल बर्ड अस्पताल में कई पक्षी हीटस्ट्रोक के कारण आए थे. अप्रैल के अंतिम सप्ताह की शुरुआत से, पक्षियों में हीटस्ट्रोक के मामले बढ़ गए हैं." अब तक तकरीबन 198 पक्षी इसका शिकार हो चुके हैं.

दिल्ली और कई उत्तरी राज्यों के लोग हफ्तों से भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित भारत के कुछ हिस्सों में तापमान अगले 6-7 दिनों तक तेजी से नहीं बढ़ेगा. हालांक मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में मंगलवार को बारिश होगी.

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक, आईएमडी, आरके जेनामणि "दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित भारत के अधिकांश हिस्सों में गर्म हवा के साथ चल रही लु खत्म हो गई है. परंतु पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) काफी सक्रिय है. अगले 6-7 दिनों तक तापमान में वृद्धि नहीं होगी. उत्तर पश्चिम भारत में 3 मई को येलो अलर्ट है अर्थात गरज के साथ वर्षा के आसार हैं.

यह भी पढ़ें-जम्मू और दिल्ली में लू से राहत, महाराष्ट्र में गर्मी से 25 लोगों ने गंवाई जान

एएनआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.