ETV Bharat / bharat

यूपी में 10वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद, 11-12वीं के छात्र सिर्फ टीकाकरण के लिए बुलाए जाएंगे... - जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की तरफ से आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कक्षा 10वीं तक के सभी विद्यालयों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है. उन्होंने साफ किया है कि 11-12वीं तक के बच्चों को केवल टीकाकरण के लिए ही विद्यालय बुलाए जाएं.

schools up to class 10th closed till 16th january in up
यूपी में 10वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 12:17 AM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कक्षा 10वीं तक के सभी विद्यालयों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है. उन्होंने साफ किया है कि 11-12वीं के बच्चों को केवल टीकाकरण के लिए ही विद्यालय बुलाए जाएं. टीकाकरण के अगले दिन इन बच्चों को अवकाश दिया जाएगा. शेष अवधि में 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित होंगीं.

उधर, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की तरफ से बुधवार देर शाम इस संबंध में स्पष्ट आदेश जारी कर दिए गए. आदेश के बाद अवकाश को लेकर बड़ी संशय की स्थिति समाप्त हो गई है. दरअसल, मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में साफ लिखा है कि प्रदेश के ऐसे जिले जहां संक्रमितों की संख्या 1000 या उससे अधिक होगी सिर्फ उन्हीं जिलों के दसवीं तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद किया जाएगा. इसके चलते बुधवार सुबह से ही संशय की स्थिति बनी हुई थी. कुछ स्कूल प्रशासन की तरफ से इसी आदेश को आधार बनाकर 14 जनवरी तक की छुट्टी भी घोषित कर दी गई.

बदलते आदेशों से असमंजस की स्थिति
बुधवार सुबह जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ की तरफ से जारी सूचना में कहा गया कि संक्रमित मामलों की संख्या 1000 से कम होने के कारण लखनऊ में कोई स्कूल बंद नहीं रहेगा. देर शाम जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की ओर से जारी आदेश के तहत स्कूलों को 6 जनवरी से 14 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. इसके कुछ देर बाद मुख्यमंत्री के आदेश सामने आ गए. इसमें स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद करने की बात कही गई. इसे लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी रही.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में ओमीक्रोन से मौत, महाराष्ट्र में कोरोना के 26K, दिल्ली में 10K से ज्यादा नए केस

फैसले पर निजी स्कूलों को नाराजगी
जिला प्रशासन की ओर से जारी इस आदेश का अभिभावकों की तरफ से स्वागत किया गया है. अभिभावकों का कहना है कि बढ़ती ठंड और कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला अहम है. उधर, निजी स्कूलों की तरफ से इसको लेकर आपत्ति जताई गई है. उनका कहना है कि यह आदेश स्पष्ट नहीं है.

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कक्षा 10वीं तक के सभी विद्यालयों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है. उन्होंने साफ किया है कि 11-12वीं के बच्चों को केवल टीकाकरण के लिए ही विद्यालय बुलाए जाएं. टीकाकरण के अगले दिन इन बच्चों को अवकाश दिया जाएगा. शेष अवधि में 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित होंगीं.

उधर, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की तरफ से बुधवार देर शाम इस संबंध में स्पष्ट आदेश जारी कर दिए गए. आदेश के बाद अवकाश को लेकर बड़ी संशय की स्थिति समाप्त हो गई है. दरअसल, मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में साफ लिखा है कि प्रदेश के ऐसे जिले जहां संक्रमितों की संख्या 1000 या उससे अधिक होगी सिर्फ उन्हीं जिलों के दसवीं तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद किया जाएगा. इसके चलते बुधवार सुबह से ही संशय की स्थिति बनी हुई थी. कुछ स्कूल प्रशासन की तरफ से इसी आदेश को आधार बनाकर 14 जनवरी तक की छुट्टी भी घोषित कर दी गई.

बदलते आदेशों से असमंजस की स्थिति
बुधवार सुबह जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ की तरफ से जारी सूचना में कहा गया कि संक्रमित मामलों की संख्या 1000 से कम होने के कारण लखनऊ में कोई स्कूल बंद नहीं रहेगा. देर शाम जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की ओर से जारी आदेश के तहत स्कूलों को 6 जनवरी से 14 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. इसके कुछ देर बाद मुख्यमंत्री के आदेश सामने आ गए. इसमें स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद करने की बात कही गई. इसे लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी रही.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में ओमीक्रोन से मौत, महाराष्ट्र में कोरोना के 26K, दिल्ली में 10K से ज्यादा नए केस

फैसले पर निजी स्कूलों को नाराजगी
जिला प्रशासन की ओर से जारी इस आदेश का अभिभावकों की तरफ से स्वागत किया गया है. अभिभावकों का कहना है कि बढ़ती ठंड और कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला अहम है. उधर, निजी स्कूलों की तरफ से इसको लेकर आपत्ति जताई गई है. उनका कहना है कि यह आदेश स्पष्ट नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.