ETV Bharat / bharat

संभल सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क बोले-राहुल गांधी की सदस्यता जाने से भड़केगी आग - राहुल गांधी

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (MP Burke statement on Rahul Gandhi) ने राहुल गांधी मामले पर खुलकर अपनी बात रखी.

संभल सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने राहुल गांधी का बचाव किया.
संभल सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने राहुल गांधी का बचाव किया.
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 12:32 PM IST

संभल सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने राहुल गांधी का बचाव किया.

संभल : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क कांग्रेस नेता के समर्थन में आ गए. राहुल गांधी के बहाने सपा सांसद ने नाम लिए बगैर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भले ही राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म हाे गई हो, लेकिन आग ठंडी होने के बजाय और भड़केगी. 2024 के चुनाव में लोगों के जज्बात उभरकर सामने आएंगे.

संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि राहुल गांधी को 2 साल की सजा दे दी गई. ऐसा करने से आग ठंडी नहीं होगी. 2024 का लोकसभा चुनाव सामने है. इससे आग और भड़केगी. लोगों के जज्बात और उभरकर सामने आएंगे. इससे उन्हें यह समझना चाहिए कि यह तरीका ठीक नहीं है. जिस तरह से वह इस मुल्क को चलाना चाहते हैं, मुल्क पर कब्जा करना चाहते हैं, मैं समझता हूं कि देश सबका है, पूरे हिंदुस्तान के बच्चे इस देश के हैं. सब उसके मालिक हैं.

सांसद ने कहा कि कानून के हिसाब से देश को चलाना है. जिनके हाथ में हुकूमत है, उन्हें समझना होगा कि कानून के हिसाब से काम करना होगा, तभी देश आगे बढ़ेगा, तरक्की करेगा. राहुल गांधी को लेकर जो कुछ हुआ है, वह ठीक नहीं हुआ है. अभी तो सुप्रीम कोर्ट भी मौजूद है. इन हालात में वह इलेक्शन जीतने के लिए इलेक्शन को कवर करने के लिए जो हालात पैदा करना चाहते हैं, इससे आग और भड़केगी.

सांसद ने कहा कि मुल्क सबका है. आज इनके हाथ में है, कल को दूसरे के हाथ में होगा. कानून के हिसाब से काम करेंगे तो मुल्क का अवाम उनके साथ होगा. अवाम सरकार के साथ नहीं है. वे दुखी हैं, क्योंकि मुल्क के हालात बहुत खराब हैं. लोगों को भरपेट खाना नहीं मिल रहा है, हर चीज पर महंगाई बढ़ी हुई है. ऐसे हालात में देश कैसे आगे चलेगा. यह सब कुछ सोचने की जरूरत है, सरकार किसी की भी बने, लेकिन हमें सोच-समझ कर काम करना चाहिए. देश में दबे-कुचले लोग हैं, वह कैसे जिंदा रहेंगे.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार के छह साल पूरे होने पर सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने साधा निशाना, ये बोले

संभल सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने राहुल गांधी का बचाव किया.

संभल : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क कांग्रेस नेता के समर्थन में आ गए. राहुल गांधी के बहाने सपा सांसद ने नाम लिए बगैर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भले ही राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म हाे गई हो, लेकिन आग ठंडी होने के बजाय और भड़केगी. 2024 के चुनाव में लोगों के जज्बात उभरकर सामने आएंगे.

संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि राहुल गांधी को 2 साल की सजा दे दी गई. ऐसा करने से आग ठंडी नहीं होगी. 2024 का लोकसभा चुनाव सामने है. इससे आग और भड़केगी. लोगों के जज्बात और उभरकर सामने आएंगे. इससे उन्हें यह समझना चाहिए कि यह तरीका ठीक नहीं है. जिस तरह से वह इस मुल्क को चलाना चाहते हैं, मुल्क पर कब्जा करना चाहते हैं, मैं समझता हूं कि देश सबका है, पूरे हिंदुस्तान के बच्चे इस देश के हैं. सब उसके मालिक हैं.

सांसद ने कहा कि कानून के हिसाब से देश को चलाना है. जिनके हाथ में हुकूमत है, उन्हें समझना होगा कि कानून के हिसाब से काम करना होगा, तभी देश आगे बढ़ेगा, तरक्की करेगा. राहुल गांधी को लेकर जो कुछ हुआ है, वह ठीक नहीं हुआ है. अभी तो सुप्रीम कोर्ट भी मौजूद है. इन हालात में वह इलेक्शन जीतने के लिए इलेक्शन को कवर करने के लिए जो हालात पैदा करना चाहते हैं, इससे आग और भड़केगी.

सांसद ने कहा कि मुल्क सबका है. आज इनके हाथ में है, कल को दूसरे के हाथ में होगा. कानून के हिसाब से काम करेंगे तो मुल्क का अवाम उनके साथ होगा. अवाम सरकार के साथ नहीं है. वे दुखी हैं, क्योंकि मुल्क के हालात बहुत खराब हैं. लोगों को भरपेट खाना नहीं मिल रहा है, हर चीज पर महंगाई बढ़ी हुई है. ऐसे हालात में देश कैसे आगे चलेगा. यह सब कुछ सोचने की जरूरत है, सरकार किसी की भी बने, लेकिन हमें सोच-समझ कर काम करना चाहिए. देश में दबे-कुचले लोग हैं, वह कैसे जिंदा रहेंगे.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार के छह साल पूरे होने पर सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने साधा निशाना, ये बोले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.