ETV Bharat / bharat

साहित्य अकादमी हिंदी अनुवाद पुरस्कार: गौरीशंकर रैणा को हिंदी में अनुवाद के लिए मिलेगा पुरस्कार - 2022 अनुवाद पुरस्कार

साहित्य अकादमी हर साल कई भाषाओं में किताबों को अनुवाद करने वाले लेखकों को सम्मानित करती है. इसी क्रम में साहित्य अकादमी ने साल 2022 के लिए हिंदी, मैथिली और कोंकणी भाषाओं में अनुवाद के लिए पुस्कार की घोषणा कर दी है.

Sahitya Akademi Hindi Translation Award
साहित्य अकादमी हिंदी अनुवाद पुरस्कार
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 8:15 PM IST

नई दिल्ली: साहित्य अकादमी ने हिंदी, मैथिली और कोंकणी भाषाओं में साल 2022 के 'अनुवाद पुरस्कार' की गुरुवार को घोषणा की. हिंदी में गौरीशंकर रैणा को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इससे पहले पिछले हफ्ते अकादमी ने 17 भाषाओं के लेखक-लेखिकाओं को अनुवाद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की थी और हिंदी समेत कुछ भाषाओं में तकनीकी कारणों से अनुवाद पुरस्कारों की घोषणा नहीं की गई थी.

अकादमी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि रैणा को कश्मीरी में लिखी पुस्तक का हिंदी में 'कश्मीरी की प्रतिनिधि कहानियां' नाम से अनुवाद करने के लिए अनुवाद पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है. बयान के मुताबिक, इसके अलावा रत्नेश्वर मिश्र को अंग्रेजी में लिखे उपन्यास का मैथिली में 'आज़ादी' नाम से अनुवाद करने के लिए और माणिकराव राम नाइक गावणेकार को बंगाली पुस्तक का कोंकणी में 'श्रीरामकृष्ण अमृतवाणी' नाम से तर्जुमा करने के लिए साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा.

पढ़ें: कर्नाटक : जाने-माने लेखक एवं पत्रकार 'कामरूपी' का निधन

अकादमी हर साल 24 भारतीय भाषाओं के लेखक-लेखिकाओं को अनुवाद पुरस्कार से सम्मानित करती है. उसने पिछले गुरुवार को 17 भाषाओं के लिए पुरस्कारों की घोषणा की थी. इसके बाद अकादमी ने गत शनिवार को ओडिया भाषा में अनुवाद पुरस्कार देने का ऐलान किया था. बयान के मुताबिक, कमला सत्पथी को तेलुगु उपन्यास का ओडिया में 'सुनेली बादल' नाम से अनुवाद करने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. बयान के मुताबिक, पुरस्कार के रूप में एक उत्कीर्ण ताम्रफलक और 50 हज़ार रुपये की राशि प्रदान की जाती है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: साहित्य अकादमी ने हिंदी, मैथिली और कोंकणी भाषाओं में साल 2022 के 'अनुवाद पुरस्कार' की गुरुवार को घोषणा की. हिंदी में गौरीशंकर रैणा को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इससे पहले पिछले हफ्ते अकादमी ने 17 भाषाओं के लेखक-लेखिकाओं को अनुवाद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की थी और हिंदी समेत कुछ भाषाओं में तकनीकी कारणों से अनुवाद पुरस्कारों की घोषणा नहीं की गई थी.

अकादमी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि रैणा को कश्मीरी में लिखी पुस्तक का हिंदी में 'कश्मीरी की प्रतिनिधि कहानियां' नाम से अनुवाद करने के लिए अनुवाद पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है. बयान के मुताबिक, इसके अलावा रत्नेश्वर मिश्र को अंग्रेजी में लिखे उपन्यास का मैथिली में 'आज़ादी' नाम से अनुवाद करने के लिए और माणिकराव राम नाइक गावणेकार को बंगाली पुस्तक का कोंकणी में 'श्रीरामकृष्ण अमृतवाणी' नाम से तर्जुमा करने के लिए साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा.

पढ़ें: कर्नाटक : जाने-माने लेखक एवं पत्रकार 'कामरूपी' का निधन

अकादमी हर साल 24 भारतीय भाषाओं के लेखक-लेखिकाओं को अनुवाद पुरस्कार से सम्मानित करती है. उसने पिछले गुरुवार को 17 भाषाओं के लिए पुरस्कारों की घोषणा की थी. इसके बाद अकादमी ने गत शनिवार को ओडिया भाषा में अनुवाद पुरस्कार देने का ऐलान किया था. बयान के मुताबिक, कमला सत्पथी को तेलुगु उपन्यास का ओडिया में 'सुनेली बादल' नाम से अनुवाद करने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. बयान के मुताबिक, पुरस्कार के रूप में एक उत्कीर्ण ताम्रफलक और 50 हज़ार रुपये की राशि प्रदान की जाती है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.