ETV Bharat / bharat

रूसी नेवी अफसर की बेटी ने झारखंड के लड़के से रचाई शादी - झारखंड लड़के रूसी लड़की विवाह

झारखंड के हजारीबाग की एक शादी इन दिनों काफी चर्चा में है. यह विवाह है रूसी लड़की और हजारीबाग के एमबीए प्रोफेशनल का. दोनों की दोस्ती और प्यार की कहानियां सुनाई जा रहीं हैं. हाल ही में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया.

russian girl marriage with hazaribagh boy
रूसी लड़की हजारीबाग लड़के से विवाह
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 7:26 PM IST

हजारीबाग: रूस-भारत की पक्की दोस्ती की कहानियां तो बहुत सुनी होगी. इस दोस्ती में यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते अमेरिकी दबाव भी दरार नहीं डाल सके, लेकिन अब ये दोस्ती रिश्तेदारी में भी बदलने लगी है. झारखंड के हजारीबाग के न्यू एरिया गली नंबर 2 के रहने वाले अमित अभिषेक ने हाल ही में रूस की सीनिया से हजारीबाग में विवाह किया है जिसकी चर्चा पूरे शहर में है.

marriage
शादी की तस्वीर

रूसी नेवी अफसर की बेटी हैं सीनियाः हजारीबाग के रहने वाले अमित अभिषेक और उनकी रूसी मित्र सीनिया एल्किना ने हिंदू रीति से विवाह किया है. अमित अभिषेक के मुताबिक सीनिया से उनकी दोस्ती 5 वर्ष पूर्व शुरू हुई थी. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों एक दूसरे के हो गए. उन्होंने बताया कि 2017 में एमबीए कोर्स के दौरान इंटर्नशिप के लिए रूस के समारा सिटी गए थे. यहीं दोनों की पहली मुलाकात हुई. धीरे-धीरे यह मुलाकात दोस्ती में बदल गई और दोस्ती प्यार में. कुछ दिनों के बाद अमित भारत लौट आए और इधर सीनिया को भी भारत सरकार के एक प्रोजेक्ट में नौकरी मिल गई. अब सीनिया और अमित दोनों मुंबई में नौकरी करते हैं. दोनों ने 17 अप्रैल को हजारीबाग में शादी की. सीनिया के पिता रूस के एक नेवी अफसर हैं. वहीं अमित के पिता अमर सिन्हा हजारीबाग के जाने-माने व्यवसायी हैं. इस मौके पर सीनिया का पूरा परिवार झारखंड के हजारीबाग आया है.

marriage
शादी की तस्वीर

ये भी पढ़ें-तेलंगाना में आईएएस अधिकारी की शादी का निमंत्रण वीडियो वायरल

हजारीबाग में हुआ विवाह: इस वैवाहिक समारोह का आयोजन हजारीबाग में हुआ. विवाह की रस्में 14 अप्रैल से ही शुरू हो गईं थीं. वहीं रूस से सीनिया एल्किना के माता-पिता, भाई-बहन, चाचा-चाची और भारत में रहने वाले उनके एक दर्जन रिश्तेदार 13 अप्रैल को यहां पहुंचे. शुक्रवार को मंडपाच्छादन और घृतढारी की रस्में हुईं. इससे पहले मेहंदी का आयोजन हुआ भी था. वहीं 16 अप्रैल को संगीत समारोह और 17 अप्रैल को विवाह समारोह हुआ. इस दौरान सारी रस्में भारतीय संस्कृति के अनुसार निभाई गईं.

marriage
शादी की तस्वीर

हजारीबाग: रूस-भारत की पक्की दोस्ती की कहानियां तो बहुत सुनी होगी. इस दोस्ती में यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते अमेरिकी दबाव भी दरार नहीं डाल सके, लेकिन अब ये दोस्ती रिश्तेदारी में भी बदलने लगी है. झारखंड के हजारीबाग के न्यू एरिया गली नंबर 2 के रहने वाले अमित अभिषेक ने हाल ही में रूस की सीनिया से हजारीबाग में विवाह किया है जिसकी चर्चा पूरे शहर में है.

marriage
शादी की तस्वीर

रूसी नेवी अफसर की बेटी हैं सीनियाः हजारीबाग के रहने वाले अमित अभिषेक और उनकी रूसी मित्र सीनिया एल्किना ने हिंदू रीति से विवाह किया है. अमित अभिषेक के मुताबिक सीनिया से उनकी दोस्ती 5 वर्ष पूर्व शुरू हुई थी. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों एक दूसरे के हो गए. उन्होंने बताया कि 2017 में एमबीए कोर्स के दौरान इंटर्नशिप के लिए रूस के समारा सिटी गए थे. यहीं दोनों की पहली मुलाकात हुई. धीरे-धीरे यह मुलाकात दोस्ती में बदल गई और दोस्ती प्यार में. कुछ दिनों के बाद अमित भारत लौट आए और इधर सीनिया को भी भारत सरकार के एक प्रोजेक्ट में नौकरी मिल गई. अब सीनिया और अमित दोनों मुंबई में नौकरी करते हैं. दोनों ने 17 अप्रैल को हजारीबाग में शादी की. सीनिया के पिता रूस के एक नेवी अफसर हैं. वहीं अमित के पिता अमर सिन्हा हजारीबाग के जाने-माने व्यवसायी हैं. इस मौके पर सीनिया का पूरा परिवार झारखंड के हजारीबाग आया है.

marriage
शादी की तस्वीर

ये भी पढ़ें-तेलंगाना में आईएएस अधिकारी की शादी का निमंत्रण वीडियो वायरल

हजारीबाग में हुआ विवाह: इस वैवाहिक समारोह का आयोजन हजारीबाग में हुआ. विवाह की रस्में 14 अप्रैल से ही शुरू हो गईं थीं. वहीं रूस से सीनिया एल्किना के माता-पिता, भाई-बहन, चाचा-चाची और भारत में रहने वाले उनके एक दर्जन रिश्तेदार 13 अप्रैल को यहां पहुंचे. शुक्रवार को मंडपाच्छादन और घृतढारी की रस्में हुईं. इससे पहले मेहंदी का आयोजन हुआ भी था. वहीं 16 अप्रैल को संगीत समारोह और 17 अप्रैल को विवाह समारोह हुआ. इस दौरान सारी रस्में भारतीय संस्कृति के अनुसार निभाई गईं.

marriage
शादी की तस्वीर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.